-
रामगोपाल यादव ने खुलकर कहा था कि ये अदृश्य शक्तिंया मुलायम पर हावी हो गई हैं और मुलायम को यह अहसास नहीं हो रहा है कि उनके ही बेटे के साथ खेल हो रहा है।
-
अखिलेश यादव ने 2017 में 1 फरवरी से 7 मार्च तक चुनाव प्रचार किया था और जब उनका प्रचार और जनसभा का दौर खत्म हुआ तो उनकी मां साधना गुप्ता का इंटरव्यू मीडिया में छा गया।
-
साधना यादव ने आखिरी चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले एक एजेंसी के रिपोर्टर को घर बुलाकर एक इंटरव्यू दिया था, जिसके बाद सपा के पारिवारिक झगड़े पर मुहर लग गई थी।
-
साधना गुप्ता ने इस इंटरव्यू में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बारे में बात की थी। साथ ही नेताजी के अपमान का भी जिक्र किया था।
-
साधना गुप्ता ने कहा था कि उन्होंने ही अखिलेश यादव को एमपी बनाने और यूपी का सीएम बनवाया था। पर्दे के पीछे रहकर वह अब तक सारे काम करती रही हैं।
-
साधना गुप्ता ने बताया था कि नेताजी नहीं चाहते थे, इसलिए वह पीछे से काम करती थीं, लेकिन अब वह चुप नहीं बैठेंगी। अपना काम दिखाएंगी।
-
साधना गुप्ता ने खुलकर कहा था कि वह अपने बेटे प्रतीक यादव को राजनेता के रूप में देखना चाहती हैं। वह तो राजनीति नहीं कर सकीं, लेकिन बेटे को राजनीति में भेजेंगी।
-
बता दें कि ये पहला मौका नहीं था जब मुलायम ने बेटे अखिलेश की सबके सामने क्लास लगाई हो। कई मौकों पर वह पूर्व सीएम की क्लास लेते रहते थे। (All Photos: PTI And Social Media)
