-
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) राजनीति में आने से पहले कुछ और ही बनना चाहते थे। पढ़ने-लिखने में तेज और फौजी बनने की चाहत रखने वाले अखिलेश ने स्टूडेंट टाइम में बहुत से सपने देखे थे। पढ़ते-पढ़ते ही एक समय ऐसा भी आया था जब अखिलेश को पढ़ने की जगह गाने और एक्टिंग का शौक लग गया था। ये बात जब उनके पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को पता चली तो उन्होंने उनके पर कतरने शुरू कर दिए थे। कैसे? आइए आपको बताएं।
-
अखिलेश जब छोटे थे तब वह अपने चाचा के साथ रहकर सैफई गांव ही पढ़ते थे, लेकिन थोड़े बड़े होने पर वह राजस्थान के धौपुर मिलिट्री स्कूल में चले गए थे। इसके बाद उन्होंने मैसूर के एसजे कालेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया था।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-on-her-stepson-akhilesh-yadav-dimple-yadav-ramgopal-yadav-and-prateek-yadav/1681056/"> ‘अखिलेश यादव को कभी सौतेला नहीं समझा..’, जब मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना ने खोले कई राज</a>
-
अखिलेश यादव आगे की पढ़ाई के लिए अस्ट्रेलिया चले गए थे और यहां उन्होंने सिडनी विश्वविद्यालय से इंवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।
-
अखिलेश यादव बचपन से लेकर अपने स्कूली शिक्षा तक खुद को एक फौजी बनाने की चाहत रखते थे। सुनीता एरन ने ‘अखिलेश यादव-बदलाव की लहर’ में अखिलेश के स्टूडेंट टाइम की कई बातें लिखी हैं।
-
अखिलेश जब सिडनी में पढ़ रहे थे, तभी अचानक से उन्हें पॉप म्युजिक और एक्टिंग के साथ ही लिखने का चस्का लग गया था। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-son-prateek-yadav-know-all-about-dimple-yadav-mil-sadhana-gupta-son-and-akhilesh-yadav-stepbrother-lifestyle/1691724/"> 5 करोड़ की कार से आलीशान जिम तक के हैं मालिक, ऐसी लाइफ जीते हैं अखिलेश यादव के सौतेले भाई</a>
-
अखिलेश ने तय किया था वह ऑस्ट्रेलिया से पढ़ने के बाद अपना करियर एक्टिंग और म्युजिक में बनाएंगे, लेकिन ये भनक उनके पिता मुलायम सिंह यादव को लग गई।
-
मुलायम सिंह यादव ने तब अखिलेश को पढ़ाई पूरी कर यूपी में चुनाव लड़ने का आदेश दे दिया। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-aka-tipu-once-became-a-hero-in-his-school/1693501/"> अखिलेश यादव ऐसे बने थे अपने स्कूल में हीरो, टीपू के नाम से बुलाने लगे थे दोस्त</a>
-
अखिलेश राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे और यूपी में मुलायम सिंह यादव को तब अखिलेश की जरूरत भी महसूस होने लगी थी और इस तरह अखिलेश के सारे स्टूडेंट टाइम के सपने धरे रह गए।(All Photos: Social Media)