-
SP Patron Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव खराब सेहत की वजह से पिछले काफी समय से राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं। 2012 में बहुमत मिलने के बाद मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को यूपी का मुख्यमंत्री बनाया था। मुलायम और अखिलेश के बीच मनमुटाव के पीछे अमर सिंह (Amar Singh) माने जाते थे, लेकिन अमर सिंह ने साफ कर दिया था कि ये कुर्सी की लड़ाई है, उसमें उनका हाथ नहीं था। हालांकि, अमर सिंह आजम खान (Azam Khan) को सपा में फूट का कारण मानते थे। अमर सिंह के सपा से अलग होने के बाद मुलायम और आजम एक ही रहे। एक बार एक रैली को संबोधित करते हुए मुलायम ने आजम खान से पूछा था कि वो तीसरी महिला कौन थी। ये बात सुनते ही जनसभा में ठहाके लगने लगे थे। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
2017 में मुलायम सिंह यादव यूपी चुनाव के दौरान जौनपुर में रैली के दौरान सपा की उपलब्धियों के गिना रहे थे।
-
जनसभा में सपा की खूबियों को गिनाते हुए उन्होंने यह भी बताया कि सपा महिलाओं के विकास के लिए काम करती हैं।
-
मुलायम सिंह यादव बता रहे थे कि उनकी सरकार में महिलाओं को समान रूप से आगे बढने का अवसर दिया गया।
-
इसी दौरान उन्होंने बताया था कि सपा ने एक साथ तीन-तीन महिलाओं को सांसद बनाकर लोकसभा में भेजा है।
-
मुलायम सिंह ने सुशीला सरोज और ऊषा वर्मा के नाम तो गिना दिए थे, लेकिन तीसरी महिला कौन थी? उसका नाम भूल गए।
-
नाम न याद आने पर मुलायम सिंह ने मंच पर मौजूद आजम खान से पूछा, 'वह तीसरी महिला कौन थी, जिसे आपने जिताया था, कोई हीरोइन थी?
-
मुलायम के इतना पूछते ही जनसभा में ठहाके लगने लगे। मुलायम सिंह यादव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
-
इसके बाद आजम खान अपनी जगह से उठे और मुलायम के पास आकर माइक पर बोला कि देखिए अभी तक भूले नहीं हैं उन्हें, जयाप्रदा।
-
बता दें कि जया प्रदा को राजनीति में लाने वाले अमर सिंह थे और आजम खान की सीट रामपुर से जयाप्रदा ने चुनाव लड़ा था।
-
बाद में जया प्रदा की आजम खान से बाद में काफी अनबन हो गई थी और मामला बेहद गंभीर हो गया था। (All Photos: PTI and Indian Express)