-
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद (BJP MP) रवि किशन (Ravi Kishan) भी शादी के बाद प्यार में पड़ गए थे। भोजपुरी और बॉलीवुड की एक्ट्रेस नगमा (Nagma) के साथ उनका अफेयर कभी सुर्खियों में था। रवि किशन ने नगमा के साथ अपने अफेयर को कभी छुपाया नहीं था। शादीशुदा रवि ने जहां अपने और नगमा के बारे में खुलकर बातें की थीं, वहीं उन्होंने नगमा के साथ संबंध पर अपनी पत्नी को लेकर ऐसा बयान दिया था, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे।
-
नगमा ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म ‘बागी’ से की थी। नगमा बॉलिवुड में बहुत सफल नहीं रहीं, इसलिए वह रिजनल सिनेमा में अपना भाग्य आजमाने चली गई थीं। ( शादीशुदा इस एक्ट्रेस को जब राजकुमार ने कर लिया था किस, पति ने ऐसे दिखाई थी नाराजगी )
-
नगमा ने साउथ और भोजपुरी फिल्मों में खूब काम किया। यही उनकी मुलाकात एक्टर रवि किशन से हुई। नगमा ने रवि किशन के साथ साल 2005 ‘पंडित जी बताई ना बिहा कब होई’ से भोजपुरी फिल्मों में अपना डेब्यू किया था।
-
फिल्म में इनकी जोड़ी खूब जमी थी और धीरे-धीरे असल जिंदगी में भी रवि और नगमा करीब आने लगे थे। एक साथ दोनों ने कई फिल्मों में काम किया था। ( शादीशुदा से संबंध रखने पर फिल्मों में लगा बैन तो इस एक्ट्रेस ने कर ली शादी, 4 दिन तक चला था मैरिज सेलिब्रेशन )
-
‘मुंबई मिरर’ को दिए इंटरव्यू में रवि किशन ने नगमा के साथ रिलेशनशिप की बात खुलकर स्वीकार की थी। बात दें कि रवि शादीशुदा होने के बाद भी इस अफेयर में पड़े थे और अपने प्यार का इजहार खुल्लमखुल्ला कर दिया था।
-
रवि किशन ने ने 1996 में प्रीति (Priti Kishan) से शादी की थी, लेकिन वह नगमा की तरफ अपने आकर्षण को दबा नहीं पाए।
-
बात दें कि जब प्रीति को रवि और नगमा के बारे में पता चला था तो पहले इस रिश्ते से उन्हें काफी परेशानी हुई लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था।( शादीशुदा मर्द से संबंध रखने पर इस एक्ट्रेस की मां ने छुड़ा दी फिल्म इंडस्ट्री, बिन ब्याही ही रह गई आमिर की हिरोइन )
-
रवि किशन ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि नगमा अक्सर उनके घर आती थीं और उनकी पत्नी के साथ खाना बनाती थीं । रवि ने कहा था कि उनकी पत्नी को उनके नगमा के साथ संबंध से आपत्ति नहीं थी।
-
रवि बिग जब बॉस के सीजन-1 में शामिल हुए थे, तभी उनके और नगमा का रिलेशन भी खत्म हो गया था। बात दें कि ब्रेकअप के बाद नगमा और रवि किशन अपने-अपने रास्ते आगे बढ़ गए और रवि अपनी पत्नी प्रीति के पास लौट आए थे।( शादीशुदा जिंदगी से तंग आकर मां और बहन की पिता ने कर दी थी हत्या, काजोल के एक्टर ने ऐसे बचाई थी अपनी जान )
-
रवि किशन के अलावा नगमा का अफेयर क्रिकेटर सौरव गांगुली, एक्टर शरद कुमार के नाम से भी जुड़ा था। (All Photos: Social Media)
