-
TMC Supremo Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दल जोरशोर से प्रचार-प्रसार में लगे हैं। एक ओर जहां बीजेपी अपना भगवान लहराने में लगी है, वहीं ममता बनर्जी अपने गढ़ में बीजेपी की सेंध बचाने में लगी हैं। ममता बनर्जी बंगाल की जनता को अपने वादे और विकास की याद दिला रही हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब ममता ने गैर बांग्ला भाषियों के लिए एक फरमान सुना दिया था। ममता अधिकतर ही अपने बयान के कारण चर्चाओं में आ जाती है।
-
ममता ने लोकसभा चुनाव के दौरान नार्थ 24 परगना में जनसभा संबोधित की थी।
-
इस जनसभा में ममता के बयान से गैर बांग्लाभाषी बेहद नाराज हो गए थे।
-
ममता ने उस समय कहा था कि, यदि किसी को बंगाल में रहना है तो उसे बांग्ला बोलना ही होगा।
-
ममता ने कहा था कि वह जब यूपी-बिहार जाती हैं तो वहां हिंदी में बोली हैं।
-
ममता ने बंग्ला भाषा के विकास के लिए कहा था कि बंगाल में आने वाले को बांग्ला आनी ही चाहिए।
-
ममता ने उसी दौरान कहा था कि वह बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगी।
-
बीजेपी पर हमला करते हुए ममता ने कहा था कि बीजेपी बंगाल को गुजरात बनाने में जुटी है।
-
बांग्ला भाषा बोलने को लेकर जब ममता पर तीखी प्रतिक्रियाएं होने लगी थीं, तब ममता ने कहा था कि उन्होंने बांग्ला के विकास की बात की थी।
-
बता दें कि विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर जनसभा को संबोधित कर रही हैं। (All Photo: Indin Express and PTI)