-

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी वैसे तो फिल्मों में कई हीरो के साथ बेहतरीन ली, लेकिन अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ उनकी केमेस्ट्री दर्शकों ने ज्यादा पसंद की थी। 88-90 के दशक की इस हिट जोड़ी को आज भी दर्शक पर्दे पर देखने को बेताब रहते हैं। माधुरी और अनिल ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। इस जोड़ी ने साल 2000 में फिल्म पुकार के बाद करीब 17 साल बाद एक साथ फिर से फिल्म टोटल धमाल नजर आई थी। इस जोड़ी ने 17 साल बाद साथ में काम जरूर किया लेकिन फिल्म पुकार के एक गाने की शूटिंग का हादसा अनिल कपूर आज भी नहीं भूल सके हैं। अनिल कपूर ने इस फिल्म का एक किस्सा द कपिल शर्मा शो में सुनाया था। इस किस्से में अनिल ने बताया था कि फिल्म पुकार का गाना उनके और माधुरी दीक्षित के साथ फिल्माया जा रहा था और अचानक से गाना गाते-गाते माधुरी चिल्ला कर रो पड़ी थीं। क्या था ये किस्सा आइए आपको बताएं।
-
अनिल कपूर और माधुरी की फिल्म पुकार 2000 में आई थी। डायरेक्टर इंदर कुमार की इस फिल्म के 17 साल बाद एक बार फिर दोनों ही कलाकारों ने साथ काम किया था। बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और माधुरी दीक्षिiत ने अपने अब एक-दूसरे के साथ तकरीबन 17 फिल्में किया है। उनकी 18वीं फिल्म टोटल धमाल रही थी। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-anil-kapoor-had-to-borrow-money-to-become-a-hero-sanjeev-kumar-and-shabana-azmi-helped/1688094/"> जब अनिल कपूर को हीरो बनने के लिए लेने पड़े थे पैसे उधार, इन दो सितारों ने की थी मदद </a> )
-
टोटल धमाल के प्रमोशन के लिए माधुरी दीक्षिdत-अनिल कपूर द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे और यही उन्होंने फिल्म पुकार का वह किस्सा सुनाया था, जिसके बाद अनिल माधुरी दीक्षित से डर से गए थे।
-
अनिल कपूर ने बताया था कि अलास्का में शूटिंग हो रही थीं। जहां का टेंपरेचर -30 था। पुकार फिल्म का गाना ‘किस्मत से तुम हमको मिले हो’ की शूटिंग चल रही थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bollywood-star-unique-fans-love-gifts-exploits-and-sacrifices/1689885/ "> बॉलीवुड स्टार के अनोखे फैंस: किसी ने दे दी थी जान, तो कोई कर बैठा था भूख हड़ताल </a> )
-
अनिल ने बताया था कि इस गाने की शूटिंग को याद करके उनकी रुह कांप जाती है। उनहोंने बताया कि माधुरी दीक्षित के साथ गाने की शूटिंग चल रही थी। अनिल ने गाने में जैकेट, कोट, मफलर पहने थे सब कुछ पहन रखा था लेकिन माधुरी एक पतली शिफॉन की साड़ी में थीं।
-
माधुरी दीक्षित गाना को शूट कर रही थीं और अचानक से उनका जबड़ा कसने लगा था। ठंड से उनका पूरा चेहरा ठंड में नीला पड़ रहा था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-madhuri-dixit-rift-when-dharmendra-actress-cheated-bjp-leader-for-anil-kapoor/1677874/"> माधुरी दीक्षित की उस हरकत से सालों तक खफा रहे मिथुन, अनिल कपूर के लिए दिया था धोखा </a> )
-
माधुरी ने बताया, "गाने की शूटिंग के दौरान इतनी ठंड थी, तभी हवा चलनी बंद हो गई। माधुरी को लगा की चलो थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन तभी अनिल ने कहा कि हवा बंद हो गई मजा नहीं आ रहा है। चॉपर को नीचे लाओ। उसकी हवा से जब माधुरी की साड़ी उड़ेगी, तभी माहौल बनेगा।
-
माधुरी ने बताया, जैसे चॉपर नीचे आया मैं पूरी हिल गई। अनिल की इस बात पर उन्हें इतना गुस्सा आया कि वह चिल्ला-चिल्ला कर गुस्से में रोने लगीं। माधुरी ने कहा कि मैं नहीं करूंगी ये सब।
-
अनिल ने बताया था कि माधुरी का अचानक से ये रूप और हालत देखकर वह डर गए और बेहद घबरा गए थे। हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने माधुरी से माफी भी मांगी थी। (All Photos: Social Media)