-
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की शादी कम उम्र में हुई थी और तीन साल के गौने के बाद राबड़ी देवी (Rabri Devi) उनके घर आईं थी। लालू शादी के समय 18 वर्ष के थे। शादी से पहले लालू ने राबड़ी देवी कोय नहीं देखा था, लेकिन देखने की इच्छा जरूर थी। ऐसे में लालू खुद तो नहीं, लेकिन अपने राबड़ी को देखने के लिए एक प्रतिनिधि को भेजे थे। लालू ने इस किस्से के साथ यह भी बताया था कि गौने के बाद राबड़ी जब आईं तब क्या हुआ था। चलिए आपको भी ये किस्सा सुनाते हैं।
-
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दोनों ही बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। राबड़ी देवी के हाथ का खाना लालू को बेहद पसंद हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब बिना देखे ही राबड़ी से लालू की शादी तय कर दी गई थी। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bjp-leader-sushma-swaraj-gave-a-befitting-reply-to-lalu-prasad-yadav-in-parliament/1685087/"> लालू प्रसाद यादव ने संसद में जब सुषमा स्वराज की ली थी चुटकी, भाजपा नेत्री ने दिया था कुछ ऐसा जवाब</a>
-
लालू यादव को राबड़ी देवी के घर और परिवार की जानकारी तो हो गई थी, लेकिन वह यह नहीं जान पा रहे थे कि राबड़ी देखने में कैसी लगती हैं। ऐसे में लालू ने एक प्लान बनाया।
-
लालू यादव को राबड़ी देवी के घर और परिवार की जानकारी तो हो गई थी, लेकिन वह यह नहीं जान पा रहे थे कि राबड़ी देखने में कैसी लगती हैं। ऐसे में लालू ने एक प्लान बनाया। लालू अपने छात्र जीवन में ही जय प्रकाश के साथ जुड़ गए थे और कई मुद्दों पर वह आंदोलन करने लगे थे। उनके कई फॉलावर्स भी बन गए थे।
-
एक इंटरव्यू में लालू ने यह बताया था कि राबड़ी देवी को देखने के लिए उन्होंने अपने इन्हीं फॉलोवर्स की मदद ली थी। उनका ये प्रतिनिधि राबड़ी देवी को देखने गया था। देख के आने के बाद उसने लालू को बताया था कि राबड़ी देवी सुंदर हैं।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-lalu-prasad-yadav-told-yog-guru-baba-ramdev-he-is-not-a-monk/1682222/"> ‘ये कोई साधु नहीं है..’, लालू प्रसाद यादव ने बाबा रामदेव पर किया था ऐसा कमेंट</a>
-
लालू ने बताया था कि शादी के समय राबड़ी लंबा सा घूंघट ली थीं और उस वक्त केवल वह सिंदूर लगाने के लिए उनके घूंघट तक हाथ ले गए थे। उस वक्त भी वह उन्हें देख नहीं सके थे।
-
जब राबड़ी तीन साल बाद गौने पर ससुराल आईं तो लालू को पुलिस ढूंढ रही थी, क्योंकि एक आंदोलन में वह नामजद थे। लालू केवल राबड़ी को देखने भर के लिए खुद को अंडरग्राउंड किए थे।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-had-said-on-mulayam-singh-yadav-family-quarrel-yadav-does-not-quarrel-with-anyone-so-they-fight-among-themselves/1686209/"> मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक झगड़े पर लालू प्रसाद यादव कहा था, ‘यादव किसी से झगड़ते नहीं इसलिए आपस में लड़ते हैं</a>
-
लालू ने बताया था कि राबड़ी को वह ससुराल में दिन के वक्त मिले थे और वही मौका था जब वह उनका चेहरा देखे थे और तुरंत ही वहां से चले गए थे,क्योंकि पुलिस उनके पीछे लगी थी।(All Photos: Social Media And PTI)