-
Lalu Prasad Yadav and Yoga Guru Baba Ramdev: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी बेबाकी और मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कई बार वह हंसी मजाक में ही गंभीर बात कह जाते हैं। लालू सार्वजनिक जगहों पर ही नहीं कई बार संसद में भी ऐसी बातें हंसी-मजाक में बोल जाते हैं, जो बाद में विपक्ष के लिए मुद्दा बन जाता है। एक बार लालू यादव ने योग गुरु रामदेव को भी अपने चपेटे में ले लिया था। लालू ने रामदेव बाबा को साधु की जगह कुछ और ही कह दिया था। हालांकि, लालू कभी रामदेव बाबा के विरोध में तो कभी साथ भी नजर आ चुके हैं।
-
रामदेव बाबा एक समय कालाधन को लेकर अन्ना हजारे के आंदोलन में भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर कुछ टिप्पणी कर दी थी।
-
लालू इस बात से नाराज हो गए थे और योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए कहा था कि रामदेव दवा बेचने वाले व्यापारी बन गए हैं।
-
इतना ही नहीं लालू ने बाबा रामदेव को कहा था कि वह 'डीरेल' हो गए हैं। कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ थे अब भाजपा के साथ हो गए हैं।
-
बता दें कि बाबा रामदेव ने एक बार लालू प्रसाद यादव को 'कंस का वंशज' बोल दिया था और कह दिया था कि लालू ने यादव वंश को कलंकित किया है।
-
तब लालू ने कहा था कि, 'रामदेव साधु नहीं स्वाधू (भोगी) हैं। वह महाराज नहीं, दवा बेचने वाला है।
-
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने उस वक्त कहा था कि जितने भी हाई-फाई साधु-संत हैं, जिनकी संपत्ति की जांच की जानी चाहिए।
-
लालू ने योग गुरु बाबा रामदेव को दुनिया और देश का सबसे बडा पूंजीपति और व्यापारी भी बताया था।
-
लालू ने कहा था कि रामदेव पहले मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते थे, पर बाद में नरेंद्र मोदी और भाजपा के पास चले गए।
-
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कह दिया था कि अन्ना की टीम भंग कर दिए जाने से बाबा रामदेव को बड़ा झटका लगा है।
लालू प्रसाद यादव ने बाबा रामदेव को आंदोलन की बजाय केवल योग पर ध्यान देने की सलाह दी थी।(All Photos: Indian Express and PTI)
