-
लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इंटरव्यू या किसी जनसभा को संबोधित कर रहे होते हैं तो कुछ ऐसा जरूर बोलते हैं कि सुर्खियों में आ जाते हैं। एक बार रामदेव बाबा (Baba Ramdev) के हर्बल प्रोडक्ट की लांचिंग के दौरान लालू ने इंटरव्यू ले रहे एक रिपोर्टर से कुछ ऐसा कहा कि लोग दंग रह गए। बाबा रामदेव के भ्रष्टाचार आंदोलन में शामिल होने पर कभी लालू ने उनकी खूब खिंचाई की थी, लेकिन समय के साथ उनके बोल और व्यवहार दोनों ही बदल गए थे, जब बाबा रामदेव उनके हाथों अपने हर्बल प्रोडक्ट की लांचिंग कराने उनके घर पहुंच गए थे। तो चलिए बताएं कि इस दौरान हुए प्रेस कांप्रेंस में लालू ने क्या कहा था कि वह सुर्खियों में छा गए।
-
बाबा रामदेव लालू प्रसाद यादव भी जानते थे कि यदि उनके हर्बल प्रोडक्ट की लांचिंग अगर लालू प्रसाद यादव करेंगे तो उसकी खबर दूर तलक जाएगी।(‘बीजेपी और नीतीश कुमार कर लिए लव मैरिज’, जब लालू प्रसाद यादव ने ली थी सुशासन बाबू की चुटकी )
-
लालू के घर अपने प्रोडक्ट के साथ पहुंचे बाबा रामदेव ने प्रेस कांप्रेंस के दौरान ही लालू को अपने हर्बल प्रोडक्ट की खूबियां गिनाईं थीं।
-
लालू के गालों पर अपनी गोल्ड क्रीम और एनर्जी बार को खिलाकर बाबा ने लालू का दिल जीत लिया था।( ‘नीतीश कुमार बबूल के पेड़ निकल गए’, लालू प्रसाद यादव ने कहा था- पता होता तो डाल देते गर्म पानी )
-
लालू ने भी बाबा के सपोर्ट में कहा था कि बाबा पर लोग झूठा आरोप लगाते हैं कि वह अपने प्रोडक्ट में हड्डी मिलाते हैं।
-
लालू ने यहां तक कहा था कि जनवर की हड्डी हो या दानव की हड्डी, अगर इसे खाने से अमरत्व मिलता है तो क्या दिक्कत हैं।( मोदी जीवित रहें, लेकिन गंगा कब बुलाती हैं? जब लालू प्रसाद यादव ने पीएम की उड़ाई थी खिल्ली )
-
इस जवाब को सुनकर जैसे ही एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की, लालू ने उसकी बात काटते हुए कहा कि यदि उन्हें पता चले कि कान खाने से कैंसर ठीक हो जाता है तो वह उसक कान चबा जाएंगे।(हम करोड़पति होने का हिसाब लगाए थे- लालू प्रसाद यादव ने जब नरेंद्र मोदी पर लगाया था धोखे का आरोप )
-
लालू की ये बात सुनकर सभी ठहाके लगाने लगे थे। लालू ने मजाक में ये बातें कहीं थी, लेकिन बाबा के सपोर्ट में वह गंभीरता से शामिल हुए थे। लालू ने बाबा के योग का प्रदर्शन भी किया था। (All Photo: PTI)
