-
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yavad) की बोलने की शैली उन्हें एक खास अंदाज देती है और यही कारण है कि उनकी बात, भाषण और मजाक सुनने में लोगों को बहुत मजा आता है। लालू अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। संसद में एक बार लालू प्रसाद ने कांग्रेस के युवानेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी नहीं छोड़ा था। राहुल गांधी को लेकर संसद में लालू ने चुटकी ली थी और कहा था कि वह भारतीय नामों के बारे में नहीं जानते और सबका माखौल उड़ाते हैं। क्या था ये किस्सा आइए आपको भी बताएं।
-
बात 2008 की है जब संसद में लालू प्रसाद यादव कई मुद्दों पर अपनी बात रख रहे थे। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की तारीफ करने के बाद वह राहुल गांधी की ओर मुखातिब थे।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-lalu-prasad-yadav-told-yog-guru-baba-ramdev-he-is-not-a-monk/1682222/ "> ‘ये कोई साधु नहीं है..’, लालू प्रसाद यादव ने बाबा रामदेव पर किया था ऐसा कमेंट’ </a>
-
लालू ने कहा कि कांग्रेस के उदयमान नेता राहुल गांधी कालावती नाम के बारे में नहीं जानते और वह मखौल उड़ा रहे थे।
राहुल ट्विटर एकाउंट को शुद्ध करने के अभियान पर, 50 लोगों को अनफॉलो किया (फोटोः एजेंसी) -
राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए लालू ने कहा कि, राहुल को तो अगर नाम डम्पटी-पम्पटी होता तो अच्छा लगता। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bjp-leader-sushma-swaraj-gave-a-befitting-reply-to-lalu-prasad-yadav-in-parliament/1685087/"> लालू प्रसाद यादव ने संसद में जब सुषमा स्वराज की ली थी चुटकी, भाजपा नेत्री ने दिया था कुछ ऐसा जवाब </a>
-
लालू प्रसाद यादव ने अपने बेबाकी से संसद में जहां सभी को हंसा दिया वहीं, सोनिया गांधी बेटे पर ली गई चुटकी को सुनती रहीं।(All Photos: PTI and Indian Express)