-
राजद का गठन करने से पहले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जनता दल में थे, लेकिन चारा घोटाला केस में नाम आने और जेल जाने के दौरान उन्होंने अपनी नई पार्टी बना ली थी। इतना ही नहीं नहीं उस वक्त मंडल कमीशन और बोफोर्स मुद्दा लेकर वीपी सिंह (VP Singh) के आंदोलन से भी लालू इत्तेफाक नहीं रखते थे। 1980 से 1990 के बीच बिहार में भूचाल सा आ गया था। बिहार में उस वक्त कांग्रेसी सीएम जगन्नाथ मिश्रा (Jagannath Mishra) डंवाडोल चल रह थे। ऐसे में लालू यादव कैपिटलिस्ट बनने का इंतजार कर रहा था। लालू पावर चाहते थे। जगन्नाथ मिश्रा के चली-चला के बेला पर विधानसभा में लालू ने भी खूब मजे लिए थे। चलिए एक किस्सा लालू का बताएं जब उन्होंने जगन्नाथ मिश्रा के मजे विधानसभा में लिए थे।
-
बिहार में उन दिनों एक नहीं करीब पांच कांग्रेसी सरकारों ने गोते लगा चुके थे। इसमें जगन्नाथ मिश्र (जून 1980—अगस्त 1983), चंद्रशेखर सिंह (अगस्त 1983—मार्च 1985), बिंदेश्वरी दुबे (मार्च 1985—फरवरी 1988), भागवत झा आजाद (फरवरी 1988—मार्च 1989), सत्येंद्र नारायण सिंह (मार्च-दिसंबर 1989) और फिर वापस से जगन्नाथ मिश्रा आए थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-vs-narendra-modi-bjp-when-mulayam-singh-yadav-in-law-get-angry-over-pm-slammed-brutally/1712328/ "> नरेंद्र मोदी इज जूनियर टू मी.. – जब न्यूज एंकर का सवाल सुन PM पर भड़क गए थे लालू प्रसाद यादव </a> )
-
अंतिम बार जब जगन्ना था मिश्रा बिहार में सीएम बने तो लोगों का कहना था कि वह कांग्रेस की विदाई कराने ही लौटे थे। जगन्नाथ मिश्रा अपने अंतिम कार्यकाल में ठीक से चल नहीं पाते थे।
-
एक दिन विधानसभा में लालू यादव उठे और अध्यक्ष से अनुमति मांगी। उन्होंने मिश्राजी की हालत पर सहानुभूति जताई पर एक इलाज भी सुझा दिया। उनका इलाज सुनकर सदन ठहाकों से गूंज उठ था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-lalu-prasad-yadav-mocked-congress-leader-rahul-gandhi-in-parliament/1708143/"> लालू प्रसाद यादव ने जब राहुल गांधी की संसद में ली थी चुटकी, कहा था-कांग्रेसी नेता को डम्पटी-पम्पटी नाम अच्छा लगता है </a> )
-
लालू ने कहा विधानसभा में कहा कि अध्यक्ष महोदय, मिश्रा जी के पेट में बहुत सारा सोना-चांदी है। ऑपरेशन करवाइए। ये ठीक भी हो जाएंगे। जो नहीं निकला कुछ भी तो हम सदन से इस्तीफा देंगे, नहीं तो सीएम को देना पड़ेगा।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-had-said-on-mulayam-singh-yadav-family-quarrel-yadav-does-not-quarrel-with-anyone-so-they-fight-among-themselves/1686209/"> मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक झगड़े पर लालू प्रसाद यादव कहा था, 'यादव किसी से झगड़ते नहीं इसलिए आपस में लड़ते हैं' </a> )
-
दरअसल लालू अपने गंवई अंदाज़ में बिहार की हालात बयां की थी। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से जगन्नाथ मिश्रा पर लूट-खसोट की राजनीति का आरोप लगा डाला था।
-
जगन्नाथ मिश्र के जंगलराज और लालू के जंगलराज में अगर फर्क देखा जाए तो बस किरदार का सोशल बेस अलग-अलग रहा था। जगन्नाथ मिश्रा ने सवर्ण कुव्यवस्था को बढ़ावा दिया। (All Photos: PTI And Indian Express)