-

RJD Supremo Lalu Prasad Yavad: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खाने ही नहीं खिलाने-पिलाने के भी शौकीन रहे हैं। लालू का पंसदीदा खाना मछली-चावल रहा है। लालू के करिबियों का दावा था कि लालू कई बार मांसाहार खुद बनाते थे, लेकिन एक बार भगवान शिव और ज्योतिष की सलाह पर उन्होंने मांसाहार खाना ही छोड़ दिया था। शाकाहारी भोजन करने का फैसले के पीछे एक बड़ी वजह उनके करीबिरयों ने बताई थी।
-
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार की राजनीति में लालू ने कई दशक दिए हैं।
-
लालू न केवल एक सफल राजनितिज्ञ रहे हैं, बल्कि उनके बोलने और बालों की स्टाइल ने भी उन्हें काफी प्रसिद्धी दिलाई है।
-
इंडिया टीवी के अनुसार लालू प्रसाद यादव का पसंदीदा भोजन सोन नदी की मछली हुआ करती थी। कभी वह तो कभी उनकी पत्नी राबड़ी देवी मछली बनाया करते थे।
-
लालू को मछली और चावल सबसे प्रिय लगता था, लेकिन एक बार अचानक से उन्होंने मंसाहार न खाने का निर्णय ले लिया था।
-
राजद अध्यक्ष लालू के एक करीबी नेता ने दावा किया था कि लालू ज्योतिषीय परामर्श के बाद शाकाहारी हो गए थे।
-
बता दें कि राजद प्रवक्ता और ज्योतिषी शंकर चरण त्रिपाठी ने लालू को परेशानियों से बचने के लिए मंसाहार से दूर रहने की सलाह दी थी।
-
बता दें कि राजद प्रवक्ता और ज्योतिषी शंकर चरण त्रिपाठी ने लालू को परेशानियों से बचने के लिए मंसाहार से दूर रहने की सलाह दी थी।
-
खबर के मुताबिक एक बार लालू ने पहले भी मांसाहार छोड़ा था और कहा था कि भगवान शिव ने स्वप्न में मांसाहार नहीं करने को कहा था।
-
बता दें कि लालू ने कई बार मांसाहार छोड़ दिया था, लेकिन वापस से मांसाहारी बन गए थे। (All Photos: PTI and Indian Express)