-
बॉलीवुड स्टार्स के आपसी संबंध फिल्मों में साथ काम करने से नहीं लगाया जा सकता है। बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं जो एक-दूसरे से बात नहीं करते, लेकिन फिल्मों में उनकी केमेस्ट्री जबरदस्त नजर आती है। ऐसी ही एक जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फिल्म अंदाज अपना-अपना में नजर आई थी। इस जोड़ी ने फिल्म में दर्शको खूब हंसाया था, लेकिन असल में ये दो कलाकार पूरे फिल्म के दौरान एक दूसरे से बात ही नहीं करते थे। ये जोड़ी थी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और रवीना टंडन (Raveena Tondon) की। करिश्मा ने खुद एक इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताया था जब उन्हें और रवीना को रस्सी से बंधा क्रू मेंबर्स ने छोड़ दिया था।
-
‘अंदाज अपना अपना’ मूवी के दौरान करिश्मा और रवीना के बीच कोल्ड वार चल रहा था। शूटिंग के दौरान दोनों ही एक-दूसरे से बात नहीं करते थे।( ‘करिश्मा कपूर ने बहुत कुछ सहा है’, बहन करीना कपूर ने लोलो का बताया था दर्द )
-
फिल्म का क्लाइमैक्स सीन था। करिश्मा ने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मस्तान स्टूडियो में रवीना और वह साथ शूटिंग कर रहे थे। रवीना को एक और दूसरी मूवी की शूटिंग भी करनी थी।
-
-
क्लाइमेक्स सीन में रवीना और करिश्मा को खंभे से बांध दिया गया था। सीन के दौरान पूरा दिन दोनों रस्सी से बंधे रहे। बंधे रहने से परेशान हम दोनों एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे।
-
-
करिश्मा घायल-2 का हिस्सा बनना चाहती थीं,लेकिन सनी को पुराने जख्म याद आ गए और सनी ने करिश्मा को ना कह दिया। (All PHotos: Social Media)