-
करिश्मा कपूर (karishma kapoor) और संजय कपूर (Sanjay Kapur) का तलाक एक समय सुर्खियों में था। तलाक से पहले ही एक्स हसबैंड संजय कपूर पर करिश्मा ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। मामला कोर्ट तक पहुंचता तब तक दोनों ही ओर से आरोप-प्रत्योरोप का सिलसिला इतना बढ़ गया था कि घर का झगड़ा सड़क तक आ गया था। रिश्ते में कुछ बचा नहीं था, इसलिए तलाक की अर्जी डाली गई थी। तलाक आपसी सहमति से लिया जाना था, लेकिन अचानक ही करिश्मा ने तलाक की अर्जी से अपनी सहमती वापस ले ली थी। क्यों? आइए बताएं।
-
करिश्मा कपूर ने शादी के कुछ साल बाद ही अपने पति पर मारमीट और दोस्तों साथ संबंध बनाने की आरोप लगाया था।(करिश्मा कपूर के दादा राज कपूर पर जब लंदन के होटल ने लगा दिया था जुर्माना, वजह सुनकर रह जाएंगे दंग )
-
करिश्मा ने आरोप भले ही शादी से कुछ साल बाद लगाए थे, लेकिन उनका कहना था कि यह समस्या हनीमून के दौरान ही शुरू हो गई थी।(करिश्मा कपूर की राह में जब चाचा ऋषि कपूर बन गए थे रोड़ा, रह गई एक ख्वाहिश अधूरी )
-
करिश्मा और संजय विवाद के बाद अलग हो गए थे, लेकिन कुछ साल बाद दोनों ने वापस अपने रिश्ते को सही करने के लिए कोशिश की थी और साथ रहने लगे थे। लेकिन मामला सुलझने की जगह और बिगड़ गया था।
-
इसके बाद करिश्मा और संजय ने ज्वाइंट रूप से कोर्ट में आपसी सहमती से तलाक की अपील की थी, लेकिन अचानक ही करिश्मा ने ये सहमति की अपील वापस ले लिया था। (करिश्मा कपूर के तलाक के सवाल जब बौखला गई थीं करीना कपूर, दुख के समय कपूर सिस्टर्स ने दिखाई थी गजब की बॉडिंग )
-
इसके बाद करिश्मा कपूर और संजय कपूर के तलाक का मुकदमा एक अजीब मोड़ पर पहुंच गया था। करिश्मा ने फैमिली कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर सहमति इसलिए वापस ली थी, क्योंकि संजय कपूर द्वारा फाइनैंशियल कमिटमेंट पूरा नही किया जा रहा था।
-
करिश्मा के वकील क्रांति साथे ने बताया था कि संजय के फाइनैंशियल कमिटमेंट को पूरा करने में केवल दो दिन ही बचे थे, लेकिन फिर भी संजय ने कोई पहल नहीं की थी। इसलिए सहमति पर अर्जी करिश्मा ने वापस ले ली थी।(शादी के बाद ही नहीं, पहले भी करिश्मा कपूर ने किए थे कई संघर्ष, कपूर सिस्टर्स को लोकल ट्रेन से करना पड़ा था सफर )
-
करिश्मा के तलाक की अपील से सहमति वापस लेने के बाद तलाक की प्रक्रिया काफी विवाद में आ गई थी। करिश्मा ने संजय पर कई गंभीर आरोप जो लगाए थे उसे कोर्ट में दाखिल कर दिया था। इसके बाद संजय ने भी करिश्मा पर कई इलजाम लगाए थे।(All Photos: Social Media)
