-
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अपने प्रोफेशनल लाइफ में जितनी सुर्खियां में नहीं रही थीं, उससे ज्यादा पर्सनल लाइफ में हुए विवाद को लेकर उनका नाम उछला था। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से अफेयर और उसके बाद सगाई टूटने के कारण उनका नाम मीडिया रिपोर्ट्स में खबू आया था। यह सिलसिला खत्म नहीं हुआ था कि संजय कपूर (Sanjay Kapur) से शादी के बाद पारिवारिक विवाद शुरू हो गए। तलाक तक बात पहुंचने से पहले पति-पत्नी का झगड़ा मीडिया की सुर्खियो में आ गया था। इतना ही नहीं तलाक के बाद भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला कई साल तक चलता रहा था। तलाक के बाद संजय कपूर एक बार करिश्मा को लंदन में देख कर भड़क उठे थे, लेकिन इसके बाद करिश्मा के पति ने सफाई भी दी थी। क्या था ये मामला आइए जानें।
-
करिश्मा कपूर और संजय कपूर का आधिकारिक रूप से तलाक हो चुका है, लेकिन विवादों का नाता दोनों के बीच एक समय बहुत गंभीर हो गया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/karisma-kapoor-ex-husband-sanjay-kapoor-had-said-lolo-married-to-recover-from-abhishek-bachchan-breakup/1752117/ "> तलाक के बाद करिश्मा कपूर के पति ने लगाए थे आरोप- अभिषेक बच्चन संग रिश्ते को भुलाने के लिए की थी मुझसे शादी </a> )
-
करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सचदेव से शादी कर ली और अब उनके प्रिया से दो बच्चे भी हैं।
-
करिश्मा कपूर (karisma kapoor) ने अपनी जिंदगी में संघर्ष बचपन से देखा है। रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और बबीता (Babita) के अलगाव के बाद करीना कपूर (Kareena) और करिश्मा को उनकी मां ने अकेले ही पाला था। करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में कपूर खानदान की ओर से कोई मदद दोनों बहनों को नहीं मिली थी। बबीता ने अपने दम पर दोनों बेटियों की परवरिश की थी। करिश्मा कपूर अपनी मां के बलियादान को कभी नहीं भूलीं और यही कारण था कि वह हमेशा अपनी मां के करीब रही हैं। करिश्मा ने बचपन से लेकर शादी होने तक कई दर्द उठाएं हैं। सजंय कपूर (Sanjay Kapur) से शादी के बाद तलाक भी करिश्मा के लिए किसी बुरे दौर से कम नहीं था। बचपन में कपूर सिस्टर्स को क्या कष्ट उठाए थे इस पर भी करिश्मा ने एक बार बताया था। आइए जानें।
-
-
बात जब मीडिया में आई तो संजय ने तुंरत पूरे मामले पर अपनी सफाई दी। 'एएनआई' को संजय ने बताया था कि मीडिया में आ रही खबरे गलत हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-divorce-stepmother-priya-sachdev-wrote-a-note-for-karisma-kapoor-son-actress-had-become-emotional/1750381/ ">तलाक के बाद करिश्मा कपूर की सौतन ने उनके बेटे के लिए कही थी ऐसी बात, भावुक हो गई थीं एक्ट्रेस </a> )
-
संजय ने कहा था कि वह और करिश्मा चाहे अलग हो चुके हैं, लेकिन हमारे लिए हमारे बच्चों की खुशी से बढ़ कर कुछ नहीं है। इसलिए हम दोनों का व्यवहार हमेशा एक-दूसरे के प्रति अच्छा रहा है। हालांकि, पूरे मामले पर करिश्मा ने चुप्पी साधे रखी थी। (All Photos: Social Media)
