-
बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) का परिवार फिल्म इंडस्ट्री में सबसे एक्टर और एक्ट्रेस देने वाला माना जाता है। करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) इस खानदान की पहली लड़की थी, जिसने फिल्मों में काम किया था। उसके बाद करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बॉलीवुड में एंट्री की। कपूर खानदान इंडस्ट्री ही नही देश में भी अपना एक अलग ही महत्व रखता है, लेकिन राज कपूर का एक किस्सा ऐसा है , जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। राज कपूर पर लंदन के नामी होटल ने उनकी एक हरकत के कारण जुर्माना लगा था। क्या थी ये हरकत आइए आपको बताएं।
-
राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता की एक बहुत अजीब आदत थी। वह कभी बिस्तर पर नहीं सोते थे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/raj-kapoor-rk-studio-see-how-was-kareena-kapoor-karisma-kapoor-rishi-kapoor-and-bollywood-dream-palace/1736385/ ">देखिए कैसा था अंदर से बॉलीवुड के सपनों का महल ‘आरके स्टूडियो’, कभी बसती थी जहां राज कपूर की आत्मा </a> )
-
ऋतु ने बताया था कि राज कपूर जिस भी होटल में ठहरते थे, उसके बेड से गद्दा खींच कर ज़मीन पर बिछा लेते थे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-ran-away-from-the-studio-after-hearing-the-offer-of-raj-kapoor-film-then-zeenat-aman-got-a-chance/1748590/ ">राज कपूर की फिल्म का ऑफर सुनते ही स्टूडियो से भाग गई थीं हेमा मालिनी, फिर धर्मेंद्र की इस एक्ट्रेस को मिला मौका</a> )
-
उनकी ये आदत केवल देश ही नहीं विदेश में भी थी। एक बार लंदन के मशहूर हिल्टन होटल को राज कपूर की ये आदत बेहद नागवार गुजरी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/indira-gandhi-wanted-to-get-rajiv-gandhi-married-with-raj-kapoor-daughter-ritu-nanda/1732755/ ">राज कपूर की बेटी ऋतु संग इंदिरा गांधी ने देखा था एक सपना, राजीव गांधी ने नहीं होने दिया था पूरा </a> )
ऋतु ने बताया कि जब राजकपूर के कमरे के गद्दे बिस्तर की जगह जमीन पर दिखे तो होटल मैनेजमैंट ने उन्हें चेतावनी दी कि वह दोबारा ऐसा न करें।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kapoor-accused-sunil-dutt-wife-and-sanjay-dutt-mother-nargis-of-cheating/1745372/ ">राज कपूर ने जब नरगिस पर लगाया था धोखा देने का आरोप, गिना दिए थे कई आरोप </a> ) -
बावजूद इसके अगले दिन राज ने दोबारा वही काम किया, तो उन्होंने उन पर जुर्माना लगा दिया। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/karisma-kapoor-desire-to-work-with-raj-kapoor-remained-unfulfilled-when-uncle-rishi-kapoor-became-a-snag/1761600/"> करिश्मा कपूर की राह में जब चाचा ऋषि कपूर बन गए थे रोड़ा, रह गई एक ख्वाहिश अधूरी </a> )
-
ऋतु ने बताया कि राज कपूर उस होटल में पांच दिन रहे और पांचों दिन बेड से गद्दा ज़मीन पर खींचने के लिए उन्होनें जुर्माना दिया था।
