-
बॉलीवुड की कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) यानी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बीच बहन से बढ़कर संबंध है। ये दो बहने दोस्त भी हैं। यही कारण है कि करिश्मा कपूर और संजय कपूर (Sanjay Kapur) के तलाक पर जब विवाद उठा था तो करिश्मा के साथ उनकी बहन भी बेहद दुखी थीं। मीडिया के उठाए सवालों से उनकी बहन ही नहीं वह भी आहत हो रही थीं और यही कारण था कि एक बार करिश्मा कपूर के तलाक पर जब सवाल उठा तो वह बौखला गईं। क्या था पूरा मामला आइए बताएं।
-
करीना कपूर हमेशा से अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर को लेकर काफी प्रटेक्टिव रही है। खास कर जब वह अपने तलाक के दौर से गुजर रही थीं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/karisma-kapoor-kareena-kapoor-life-was-full-of-struggle-due-to-the-separation-of-randhir-kapoor-babita-kapoor/1755197/ ">शादी के बाद ही नहीं, पहले भी करिश्मा कपूर ने किए थे कई संघर्ष, कपूर सिस्टर्स को लोकल ट्रेन से करना पड़ा था सफर </a> )
-
करीना ने उस वक्त सवाल उठाने और करिश्मा की जिंदगी में चटखारे लेने वाले के लिए सख्त ऐटिट्यूड अपनाया था।
-
करिश्मा और संजय कपूर के तलाक के बाद गंदे आरोप और प्रत्यारोप का जो सिलसिला चला था उससे कपूर परिवार बेहद दुखी था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rift-between-karisma-kapoor-and-ranbir-kapoor-sister-riddhima-kapoor/1739580/ ">तो इस वजह से ‘कपूर सिस्टर्स’ के बीच रही है अनबन! करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड से जुड़े हैं तार </a> )
-
करीना कपूर इस रिश्ते के कॉन्ट्रोवर्शियल मोड़ और गॉसिप करने वालों पर तब चुप कर दिया था।
-
करीना एक फिल्म के प्रमोशन के लिए गई थीं और वहां उनसे करिश्मा के तलाक पर सवाल किया गया था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/karisma-kapoor-ex-husband-sanjay-kapoor-had-said-lolo-married-to-recover-from-abhishek-bachchan-breakup/1752117/ ">तलाक के बाद करिश्मा कपूर के पति ने लगाए थे आरोप- अभिषेक बच्चन संग रिश्ते को भुलाने के लिए की थी मुझसे शादी </a> )
-
करीना ने तब कहा था कि वह कैसे अपनी बहन का इस कठिन समय में सपोर्ट कर रही हैं, यह उन्हें किसी को बताने की जरूरत नहीं है और इससे किसी को मतलब भी नहीं होना चाहिए। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-karisma-kapoor-husband-was-furious-after-seeing-lolo-with-boyfriend-in-london-then-clarified/1753110/ ">जब करिश्मा कपूर को लंदन में देखते ही भड़क गए थे पूर्व पति, यूं फूटा था गुस्सा </a> )
-
करीना ने कहा था कि, वह इस बात से खुश हैं कि 'इस मुश्किल समय में लोग साथ दे रहे हैं, लेकिन बातें भी कर रहे हैं, जबकि उन्हें सच पता ही नहीं है।
-
करीना कपूर के इस जवाब से जहां गॉसिप करने वालों को तमाचा लगा था वहीं, करीना और करिश्मा के बीच की बॉडिंग का पता भी चला था। (All Photos: Social Media)
