-

बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग (Tragedy king) दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को शायद ही कोई ऐसा होगा देश में जो न जानता हो। दिलीप कुमार को देख कर धर्मेंद्र (Dharmendra) ही नहीं कई एक्टरों को एक्टिंग का जुनून चढ़ा था। दिलीप कुमार को बॉलीवुड में लीजे़ंड एक्टर के रूप में जाना जाता है, लेकिन एक बार लेकिन एक बार देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन जेआरडी टाटा (JRD Tata) उनके स्टारडम को एक झटके में उतार फेंका था। तो चलिए आपको बताएं कि कैसे दिलीप कुमार को जेरआडी टाटा ने एक सीख दी थी और उनका स्टारडम का नशा उतर गया था।
-
दिलीप कुमार का सितारा एक समय बुलंदियों पर था और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल पर कमाल कर रही थीं। दिलीप कुमार का स्टाडरडम काफी बढ़ चुका था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/saira-banu-loved-dilip-kumar-since-the-age-of-12-know-their-love-story/1586199/"> 12 साल की उम्र से सायरा बानो पसंद करती थीं दिलीप कुमार को, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी</a> )
-
दिलीप एक बार फ्लाइट से कही जा रहे थे और तभी उन्होंने देखा कि उनकी बगल की सीट पर मशहूर बिजनेसमैन जेआरडी टाटा सफर कर रहे हैं।
-
दिलीप कुमार ने अपनी बायोग्राफी बायोग्राफी 'द सब्सटेंस एंड द शैडो' में इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया है कि टाटा ने उन्हें देखा और देखकर मुंह मोड़ लिया। असल में वह उन्हें पहचान नहीं सके थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/subhash-ghai-did-a-trick-to-end-the-battle-of-ego-between-raj-kumar-and-dilip-kumar/1685147/"> राज कुमार और दिलीप कुमार के बीच थी ईगो की लड़ाई, फिल्म में काम कराने के लिए सुभाष घई ने चली थी चाल </a> )
-
दिलीप कुमार के लिए ये कम आश्चर्य की बात नहीं थी। मन के कौतुहल को शांत करने के लिए दिलीप ने टाटा से पूछा कि क्या आप फिल्में नहीं देखते? टाटा ने कहा कि वह बहुत कम फिल्म देखते हैं।
-
दिलीप तुरंत समझ गए कि तभी वह उन्हें नहीं पहचान सके थे। दिलीप कुमार ने अपनी किताब में लिखा है कि, 'आप चुपचाप बैठे हैं, अपना विंडो व्यू एन्जॉय कर रहे हैं और अचानक से कोई एक्टर आपके बगल में आकर बैठ जाए तो आप क्या करेंगे? लेकिन जेआरडी टाटा ने मुझे कोई रिएक्शन नहीं दिया।
-
टाटा ने उनसे पूछा था कि आप क्या करते हैं, तब दिलीप ने बताया कि वह एक्टर हैं, लेकिन इसे बाद भी टाटा ने न तो कुछ पूछा न कहा। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-told-dilip-kumar-that-he-could-not-have-minor-illness-he-had-cancer/1686983/"> जब राज कुमार ने कहा- मुझे छोटी-मोटी बीमारी नहीं हो सकती, भर आई थीं दिलीप कुमार की आंखें </a> )
-
दिलीप कुमार को उस दिन सबसे बड़ा सबक मिला था, उन्होंने लिखा है कि -आप कितने भी बड़े बन जाएं, हमेशा आपसे बड़ा भी कोई ना कोई जरूर होगा। साफ है कि इस घटना से दिलीप कुमार के सिर से स्टारडम का नशा उतर गया था। (All Photos: Social Media)