-
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) से डरते हैं, ये बात तो उन्होंने कई बार सार्वजनिक मंच से बोली है, लेकिन जया भी कभी अमिताभ से बहुत डरा करती थीं। जी हां, यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी कभी दंग रह गए थे। जया ने खुद इस बात का खुलासा सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में किया था। तो चलिए जानें कि जया आखिर किस वजह से बिग बी से डरती थीं।
-
केबीसी के 11वें सीजन में अमिताभ बच्चने ने उस बात का खुलासा किया था, जिसे अमूमन हर कोई जानने को इच्छुक होता है। अमिताभ ने बताया था कि उनके मोबाइल फोन में जया का नाम 'जेबी' सेव है।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amar-singh-had-expressed-anger-for-amitabh-bachchan-wife-and-rajya-sabha-mp-jaya-bachchan-said-frustrated-and-arrogant-woman/1742724/ ">जया बच्चन के लिए अमर सिंह ने निकाली थी जमकर भड़ास, कहा था- फ्रसट्रेटेड और एरोगेंट महिला </a> )
वहीं, कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर उन्होंने जया के बारे में राज की बात बताई थी। बिग बी ने बताया था कि जया की छठीं इंद्रिय बहुत शार्प है। वह तुरंत बुरे लोग या इरादे वालों को भाप लेती हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-rekha-incomplete-love-story-mystery-girl-read-poem-for-jaya-bachchan/1743074/ "> जब रेखा ने सबके सामने जया बच्चन के लिए पढ़ी थे ये कविता-‘आपने मेरे गहरे घाव नहीं देखे’ </a> ) -
बॉलीवुड के एंग्री मैन अमिताभ बच्चन और जया बच्चने ने प्रेमविवाह किया था। जया बच्चन कभी अमिताभ बच्चन से डरती थीं, लेकिन अब अमिताभ उनसे डरते हैं। अमिताभ बच्चने ने खुद ये बात केबीसी में स्वीकार की थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/last-time-film-silsila-director-yash-chopra-took-one-promise-from-while-casting-rekha-and-jaya-bachchan-with-amitabh-bachchan/1752525/ ">अमिताभ बच्चन संग रेखा और जया बच्चन को कास्ट करते हुए जब डायरेक्टर ने दोनों एक्ट्रेसेस से लिया था एक वादा </a> )
-
-
जब इस फिल्म का प्रिव्यू दिखाया जा रहा था तो अमिताभ अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को देखने पहुंचे थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/jaya-bachchan-and-rekha-once-lived-under-the-same-roof-mystery-girl-had-a-special-relationship-with-didi-bhai-before-meeting-amitabh-bachchan/1739903/ ">कभी एक ही छत के नीचे रहती थीं जया बच्चन और रेखा, अमिताभ बच्चन से मिलने से पहले कुछ ऐसा था ‘दीदी भाई’ से रिश्ता</a> )
-
फिल्म लावारिस अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे शानादार फिल्मों से रही है। फिल्म उस जमाने में 9 करोड़ रुपए की कमाई की थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-jaya-bachchan-was-scared-from-amitabh-bachchan-big-b-was-shocked/1739976/ ">अमिताभ बच्चन से जब जया बच्चन गई थीं डर, वजह सुन ‘बिग बी’ भी रह गए थे हैरान </a> )