-
बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक समय खुद को कोसा करते थे। महानायक अमिताभ बच्चन के दुनिया भर में फैन हैं, लेकिन अमिताभ को एक वक्त खुद से कोफ्त हो गई थी और वह खुद को किसी काम का आदमी नहीं समझते थे। तो चलिए आपको बताएं कि आखिर ऐसा क्या था कि अमिताभ जैसा सितारा खुद को कोस रहा था।
-
अमिताभ बच्चन फिल्मों में आने से पहले कोलकाता में नौकरी करते थे। करीब पांच साल यहां उन्होंने काम किया था।
-
अमिताभ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज चले गए जहां इन्होंने विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त ली थी।
-
अमिताभ बच्चन ने भारत तक को दिए इंटरव्यू में बताया था कि स्नातक करने के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें।
-
उन दिनों अमिताभ को सभी ये पूछ-पूछ कर परेशान कर दिए थे कि अब आगे क्या करना है। कब नौकरी करोगे?
-
एक दिन अमिताभ अपने दोस्तों केसाथ दिल्ली के एक कॉफी हाउस में बैठे थे।
-
सारे ही दोस्त स्नातक के बाद नौकरी खोज रहे थे, लेकिन नौकरी नहीं मिल रही थी।
-
अमिताभ ने बताया कि मुझे खुद पर बहुत गुस्सा आ रहा था कि, ये मैने क्या पढ़ाई की है।
-
नौकरी नहीं मिलने का सारा गुस्सा अमिताभ खुद पर ही निकाल रहे थे।
-
अमिताभ को लग रहा था कि उन्होंने बेकार ही इतने साल पढ़ाई में गंवा दिए थे।
-
अमिताभ ने बताया कि मुझे इस बात का पता बाद में चला कि पढ़ाई कितनी कीमती होती है।
-
बता दें, कि अमिताभ को स्नातक के करीब छह महीने बाद कोलकाता में नौकरी मिल गई थी। (All Photos: Social Media)
-
बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक समय खुद को कोसा करते थे। महानायक अमिताभ बच्चन के दुनिया भर में फैन हैं, लेकिन अमिताभ को एक वक्त खुद से कोफ्त हो गई थी और वह खुद को किसी काम का आदमी नहीं समझते थे। तो चलिए आपको बताएं कि आखिर ऐसा क्या था कि अमिताभ जैसा सितारा खुद को कोस रहा था।