-
हेमा मालिनी के सौतले पोते करण देओल (Karan Deol) और उनके दादा धर्मेंद्र (Dharmendra) के बीच एक बार ऐसा हादसा हुआ था, जिसे यादकर धर्मेंद्र का कलेजा आज भी धक-धक करने लगता है। सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल ने अपने दादा के सामने ही लोडेड गन चला दिया था। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
सनी देओल के बेटे अपनी डेब्यू फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में एंट्री की है। (सनी देओल के संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, डब्बे में चली गई थी साढ़े चार करोड़ की फिल्म )
-
धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल के बेटे यानी अपने पोते करण देओल की फिल्म का प्रमोशन बहुत जोर-शोर से किया था।
-
-
फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, धर्मेंद्र भी यह कहते हैं कि एक आवाज पर उनके साथ पूरी इंडस्ट्री खड़ी हो सकती है, क्योंकि सब उनसे बहुत प्यार करते हैं।( सनी देओल ने जब करण देओल के स्टंट को रिकार्ड करना ही भूल गए, धर्मेंद्र के पोते के निकल आए थे आंसू )
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि वह एक बार अपनी गन को लोड कर रहे थे। उनका पोता करण भी उनकी गोद में बैठा था। (सनी देओल खूब देते हैं सौतेली मां हेमा मालिनी की बेटियों को गिफ्ट्स, ईशा देओल ने गिनाई थीं उपहारों की लिस्ट )
-
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) एक्शन, रोमांस और इमोशनल सारे ही सीन में परफेक्ट रहे हैं, बावजूद इसके वह अपने पोते करण देओल (Karan Deol) को खुद सा नहीं बनने देना चाहते। सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण के लिए धर्मेंद्र ने एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा कहा था, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए थे।
-
यह देखते ही धर्मेंद्र डर गए और तुरंत उसका हाथ आसमान की ओर कर दिया और तब तक करण ने गन चला दी।( सौतेली मां हेमा मालिनी के नाम पर ली थी धर्मेंद्र के बेटों ने कसम, बॉबी देओल रहे निभा, लेकिन सनी देओल की मजबूरी में गई थी टूट )
-
धर्मेंद्र ने बताया कि गोली हवा में फायर हुई उसके बाद उनका पोता और वह दोनों ही कुछ सेकेंड के लिए सदमे में आ गए थे।
करण भी डरकर अपने दादा की गोद से उतर कर सीधे नीचे चले गए और धर्मेंद आज भी उस घटना को याद कर सिहर जाते हैं। सनी को जब इस घटना का पता चला तो वह बेहद डर गए थे। (All Photos: Social Media)
