-

Sunny Deol father and actor Dharmendra : बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र बॉलीवुड में आने से पहले बहुत संघर्ष किया था। सनी देओल के पिता एक्टर धर्मेंद्र पंजाब के एक छोटे से गांव से जब मुंबई आए तो उनके पास रहने तक के लिए जगह नहीं थी। अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने बॉलीवुड में पैर जमाया था। अपने शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र ने पैसे जमाकर के एक कार खरीदी थी, लेकिन इस कार को वह टैक्सी बनाने के लिए भी एक बार तैयार हो गए थे। अपने भाई अजीत को उन्होंने इसकी वजह भी बताई थी।
-
धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बहुत ही इमोशनल हैं और यही वजह है कि वह अपने गांव और वहां के लोगों से आज भी खुद को जोड़कर रखें हैं।
-
यही कारण है कि धर्मेंद्र अपना ज्यादातर खाली समय पंजाब के गांव में खेती-बाड़ी करने में बीताते हैं।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि उनके गांव में सभी उनसे कहते थे कि वह हीरो जैसे दिखते हैं और यही कारण था कि उनका मन भी एक्टिंग की ओर आकर्षित हो गया था।
-
धर्मेंद्र ने आज तक के टीवी शो सीधी बात में बताया कि काफी संघर्ष के बाद उन्हें दो-तीन फिल्में मिली थीं।
-
धर्मेंद्र ने इन फिल्मों से पैसे जमा कर एक फिएट कार खरीदी थी।
-
धर्मेंद्र ने बताया कि उनके भाई अजीत ने जब कार देखी तो उन्होंने धर्मेंद से कहा, कि आपने एक्ट्रेस तनूजा जैसी कार क्यों नहीं ली?
-
धर्मेंद्र ने बताया कि तनूजा के पास महंगी कार थी और वह नहीं जानते थे कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका भविष्य उस समय क्या होगा।
-
धर्मेंद्र ने अपने भाई से तब कहा था कि वह अगर फिल्मों में नहीं चल पाएंगे तो वह अपनी कार को टैक्सी बना देंगे।
-
अजीत से धर्मेंद्र ने उस वक्त कहा था कि वह अभी कोई रिस्क नहीं ले सकते। यदि वह बॉलीवुड में जम गए तो जरूर मनपसंद कार लेंगे।
-
धर्मेंद्र ने बताया कि वैसे उन्होंने ठान लिया था कि यदि हिरो नहीं बन सके तो वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहने के लिए कुछ न कुछ जरूर करेंगे।