-
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने जज्बातों पर अधिकतर ही काबू नहीं रख पाते हैं और मौका जब किसी दुख या दर्द का हो तो वह बेहद भावुक हो जाते हैं। अपने बड़े भाई समान दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की मौत पर भी सनी देओल (Sunny Deol) के पिता धर्मेंद्र बेहद टूट गए थे। धर्मेंद्र ने हमेशा दिलीप कुमार को अपना भाई, आइडियल और मार्गदर्शक बताया था। धर्मेंद्र, दिलीप कुमार की मौत के बाद सायरा बानो (Saira Banu) के मुंह से एक शब्द सुनकर इतने दुखी हुए कि उन्हें लगा जैसे उनकी जान ही निकल गई। आइए बताएं कि सायरा ने दिलीप कुमार की मौत के बाद धर्मेंद्र से ऐसा क्या कह दिया था।
-
एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि वो दो सपने लेकर मुंबई आए थे। पहला सपना उनका एक्टर बनने का था और दूसरा सपना एक फ़्लैट और पद्मिनी कार लेने का था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-was-suffering-from-hunger-then-mithun-chakraborty-did-this-arrangement-in-the-hotel/1716538/ "> भूख से धर्मेंद्र हो गए थे बेहाल, गुस्से में जब पटकने लगे हाथ तो मिथुन चक्रवर्ती ने होटल में किया कुछ ऐसा इंतजाम</a> )
-
धर्मेंद्र ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही ग्रीन कलर की पद्मिनी कार खरीदी थी। इस कार से उनका लगाव बिलकुल बच्चे की तरह था। धर्मेंद्र अपनी इस कार को हमेशा अपनी आंख के सामने रखते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-reading-the-contract-clause-the-senses-of-dharmendra-wife-hema-malini-were-destroyed/1714975/ "> जब कांट्रेक्ट के क्लॉज पढ़कर धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी के उड़ गए थे होश, भरोसे पर लगी थी एक्ट्रेस को तगड़ी चोट </a> )
-
धर्मेंद्र ने लिखा था था कि मालिक उनके प्यारे भाई को जन्नत नसीब करें। धर्मेंद्र ने कहा था कि दिलीप कुमार ने कभी उन्हें पराया महसूस नहीं होने दिया था. उन्होंने हमेशा उनके साथ सगे भाई का संबंध रखा।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/ban-was-imposed-on-hema-malini-after-marrying-dharmendra-hope-of-meeting-brother-in-law-was-left-incomplete/1761330/ "> धर्मेंद्र से शादी करते ही हेमा मालिनी पर लग गई थी ये पाबंदी, देवर से मिलने की आस भी रह गई थी अधूरी</a> )
-
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार की मौत के बाद कई ट्वीट किए थे। इसमें एक ट्वीट उन्होंने अपने बड़े भाई समान दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो से जुड़ा भी किया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-became-very-sad-when-he-heard-the-name-of-hema-malini-daughter-esha-deol/1762100/ "> धर्मेंद्र जब ईशा देओल का नाम सुनते ही बोल पड़े थे- दुखती रग पर न रखो हाथ </a> )
-
आजतक से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र बेहद इमोशनल हो गए थे और कहा था कि वह जब भी दिलीप कुमार के घर को देखते हैं तो उनको लगता है जैसे वह हज पर आए हों। (All Photos: Social Media)
-
धर्मेंद्र ने लिखा था कि ये शब्द सुनते ही उनकी दिल दहल गया और लगा कि दोस्तों उनकी जान निकल गई।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-never-separated-dharmendra-from-his-first-wife-and-sunny-deol-mother-prakash-kaur-know-the-couple-bonding/1763836/ ">शादीशुदा धर्मेन्द्र को पहली पत्नी से हेमा मालिनी ने इस वजह से नहीं किया अलग, हीमैन संग रिश्ते पर ड्रीमगर्ल का खुलासा </a> )
-
धर्मेंद्र ने अपनी कार को याद करते हुए कहा था कि वह भी कहीं पड़ी होगी… किसी गैरेज में। मुझे इसकी बहुत याद आती है। बता दें कि इस पोस्ट को लिखने के बाद धर्मेंद्र ने बात में इसे डिलीट भी कर दिया था। वह अनजाना शख्स कौन था, यह पता नहीं चल सका। (All Photos: Social Media)