-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) फिल्मों में अपनी एक्टिंग और डॉयलाग से सबको अपना दीवाना बना देते हैं, लेकिन बस अपनी एक कमी को वह कभी भी सही नहीं कर पाए। ये कमी थी डांस न कर पाना। हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी बताया था कि उन्होंने भी अपनी फिल्मों में धर्मेंद्र की इस कमी को महसूस किया है। धर्मेंद्र ने खुद बताया था कि उन्होंने डांस सीखने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें असफल रहे थे। एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने अपनी इस कमी पर कुछ ऐसे पर्दा डाला था कि वहां बैठे लोग हंस पड़े थे। आइए जानें धर्मेद्र ने ऐसा क्या कहा था।
-
धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह ऐसी फिल्म करने से बचते थे जिसमें डांस ज्यादा करना होता था।
-
डांस करने के बारे में एक बार धर्मेंद्र ने टीवी शो आपकी अदालत में बताया था कि वो जो डांस का स्टेप कर देते थे उसे दोबारा वह खुद भी नहीं कर पाते थे।
-
धर्मेंद्र ने सभी डायरेक्टर को बता दिया था कि फिल्म में गाने की शूटिंग पर वह अपने हिसाब से डांस करेंगे।
-
गाना बजने के साथ धर्मेंद्र को जो भी स्टेप सही लगता था, वह करने लगते थे। उन्होंने बताया था कि उनकी कई फिल्मों में किया गया डांस का स्टेप, उनका अपना होता था।
डांस न कर पाने के संबंध में धर्मेंद्र ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि डांस करना मर्दों का काम नहीं होता है, मर्द को तो खिलदंड़ होना चाहिए। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-dharmendra-first-wife-relationship-when-sunny-deol-mother-blast-on-sesha-deol-mothar-and-rajesh-khanna-coactress/1687143/">‘मैं तो ऐसा कभी ना करती..’, हेमा मालिनी संग शादी पर धर्मेंद्र की पहली पत्नी का छलका था दर्द </a> -
धर्मेंद्र ने कहा था कि मर्द को मर्द की तरह रहना चाहिए, नाचना गाना मर्द का काम नहीं होता है।
-
धर्मेंद्र ये बात खुद कह कर हंस पड़े थे और वहां मौजूद लोग भी ठहाके लगाने लगे थे।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि उन्होंने डांस सीखने के लिए बकायदा एक ट्रेनर भी रखा था, लेकिन बावजूद इसके वह डांस करना नहीं सीख सके थे।
-
एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने भी बताया था कि धर्मेंद्र के साथ फिल्म करते हुए उन्हें गाने की शूटिंग के वक्त सबसे ज्यादा वक्त लगता था।
-
हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र डांस का सीन फिल्माने से पहले काफी वक्त तक शूट करने के लिए जल्दी तैयार नहीं होते थे। (All Photos: Social Media)
