-
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) को पर्दे पर देखने की चाहत उनके फैंस की हमेशा से रही है, लेकिन इन दिनों ड्रीमगर्ल राजनीति में ज्यादा सक्रिय हैं। हेमा मालिनी के फैंस उनकी जोड़ी आज भी धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ पर्दे पर देखने को उतावले रहते हैं, लेकिन हेमा इसके लिए राजी नहीं। क्यों? आइए जानें।
-
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड की वो जोड़ी रही है, जिसने साथ सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं।( धर्मेन्द्र से शादी कर लौटी हेमा मालिनी से नाराज मनोज कुमार ने पूरे दिन सेट पर रखा था बिठाए )
-
धर्मेंद्र-हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर के दौरान वर्ष 1965 में हुई थी।
-
70 के दशक में दोनों हेमा और धर्मेंद्र की लव स्टोरी सुखिर्यों में आई थी और धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा से शादी कर ली थी।( प्रेग्नेंसी के बाद पछता रही थीं हेमा मालिनी, लंदन से फोन कर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी ने मां से मांगी थी मदद )
-
हेमा की दोस्त ने टीवी शो जीना इसी का नाम में बताया था हेमा पहले किसी और से शादी करना चाहती थीं। (सनी देओल खूब देते हैं सौतेली मां हेमा मालिनी की बेटियों को गिफ्ट्स, ईशा देओल ने गिनाई थीं उपहारों की लिस्ट )
-
-
-
हेमा ने कहा था कि धर्मेंद्र के साथ फिल्म करना अब संभव ही नहीं है। कारण पूछे जाने पर हेमा ने कहा कि, ये सवाल आप धर्मेंद्र से पूछिएगा।
-
हेमा मालिनी ने भले ही धर्मेंद्र के साथ फिल्में न करने का ऐलान कर दिया, लेकिन उनके फैंस इसके पीछे का कारण आज भी जानने को परेशान हैं।(All Photos: Social Media)