-
बॉलीवुड स्टार के फैंस कई बार अपने चहेते सितारों की झलक देखने भर के लिए कई बार ऐसी हरकत कर जाते हैं कि इससे स्टार नाराज हो जाते हैं। एक बार हेमा मालिनी के फैन ने भी हेमा मालिनी (Hema Malini) की जान का खतरे में डाल दिया था। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की पत्नी हेमा फिल्म जॉनी मेरा नाम की शूटिंग देव आनंद () के साथ कर रही थीं। इस शूट के दौरान उनकी केबिल कार पहाड़ियों के बीच रुक गई थी। केबिल कार के रुकते ही हेमा की जान अटक गई थी। बाद में पता चला कि ये कार उनके ही एक फैन ने रोक दी थी। उस दौरान देव आनंद ने किसी तरह से हेमा के मन का डर दूर कर उन्हें सामान्य करने की कोशिश की थी। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
हेमा मालिनी और देव आनंद की फिल्म जॉनी मेरा नाम एक समय की सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म की शूटिंग का हादसा हेमा आज तक नहीं भूली हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-mulayam-singh-yadav-relationship-when-sunny-deol-mother-and-dharendra-wife-bjp-mp-praise-akhilesh-yadav-dimple-yadav-father-and-amitabh-bachchan-friend/1717258/ "> मुलायम सिंह की इस अदा की कायल हैं हेमा मालिनी, अखिलेश यादव के पिता को मानती हैं सच्चा नेता </a> )
-
हेमा ने अपनी किताब बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में जॉनी मेरा नाम की शूटिंग के किस्से का जिक्र भी किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी केबिल कार हवा में लटक रही थी।
-
बता दें कि हेमा और देव आनंद की फिल्म की शूटिंग बिहार के राजगीर में चल रही थी। राजगीर के एक मंदिर में गाना ‘ओ मेरे राजा’ शूट हो रहा था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-hema-malini-and-dimple-came-out-to-meet-the-astrologer-at-midnight-in-shimla/1716306/ ज्योतिषी से मिलने आधी रात निकल पड़ीं हेमा मालिनी और डिंपल कपाड़िया, ड्राइवर ने बीच राह खड़े कर दिए थे हाथ </a> )
-
फिल्म के लीड पेयर हेमा और देव आनंद केबिल कार में गाना शूट कर रहे थे। केबिल कार से उन्हें दूसरी पहाड़ी पर बने मंदिर में जाना था।
-
दोनों एक्टर्स तमाम सुरक्षा व्यवस्था के साथ केबल कार में सवार हो गए थे। देव आनंद की गोद में हेमा मालिनी केबिल कार में बैठी थीं, लेकिन जैसे ही गाड़ी बीच में पहुंची अचानक से कार रुक गई। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-left-the-premiere-of-bobby-to-meet-hema-malini-know-the-relationship-with-rajesh-khanna-wife/1715205/">डेब्यू फिल्म का प्रीमियर छोड़ चली गई थीं हेमा मालिनी से मिलने, धर्मेंद्र की पत्नी संग ऐसे हैं डिंपल कपाड़िया के संबंध </a> )
-
कार रुकते ही डॉयरेक्टर और एक्टर दोनों ही परेशान हो गए। हेमा ने बताया था कि गहरी खाई के ऊपर उनकी रुकी कार ने उनकी सांस ही अटका थी दी।
-
हेमा बहुत डर गई थीं, लेकिन देव आनंद हेमा के डर को समझ गए और उनके डर को दूर करने के लिए वह उनके साथ हंसी-मजाक करने लगे। हेमा का मन जब दूसरी ओर गया तो वह कुछ सामान्य हो गईं।
-