-
बॉलीवुड में बहुत कम ऐसे एक्टर या एक्ट्रेसेस हैं जिनकी आपस में बहुत बनती है। इसमें हेमा मालिनी (Hema Malini) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) का नाम सबसे ऊपर है। हालांकि, ये भी एक सच है कि हेमा की पटरी कभी भी राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ नहीं खाई और यही कारण था कि धर्मेंद्र (Dharmendra) भी राजेश से दूरी बना कर रखते थे। धर्मेंद्र और राजेश खन्ना भले ही बहुत करीब नहीं थे, लेकिन इनकी बीवियां एक-दूसरे के साथ अच्छा समय भी बीताती थीं और एक-दूसरे के साथ हैंगाआउट भी करती थीं। इतना ही नहीं हेमा और डिंपल के एक ही ज्योतिष भी थे, जिनसे मिलने एक बार वह शिमला में आधी रात में ही निकल पड़ी थीं, लेकिन बीच रास्ते से उन्हें लौटना पड़ा था। क्यों? आइए आपको बताएं।
-
बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने राजेश खन्ना और डिंपल से जुड़ी बहुत सी बातें शेयर की हैं। इसमें उन्होंने बताया था कि शूटिंग के वक्त भले ही उनकी और राजेश खन्ना के बीच बात नहीं होती थी, लेकिन डिंपल से वह बहुत घुलमिल गई थीं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-hema-malini-mithun-relationship-when-dharmendra-wife-get-blast-on-amitabh-bachchan-coactor-rajkumar-take-revenge/1715659/"> जब हेमा मालिनी ने राजकुमार से की थी मिथुन चक्रवर्ती की शिकायत, खूब हुआ था बवाल</a> )
-
राजेश खन्ना की आउटडोर शूटिंग में कई बार डिंपल भी साथ होती थीं। हेमा मालिनी के साथ जब काका की शूटिंग होती थी तो डिंपल हेमा से मिलने के लिए शूट पर जरूर आती थीं।
-
हेमा के साथ राजेश खन्ना की फिल्म की शूटिंग एक बार शिमला में हो रही थी। यहां डिंपल भी साथ थीं। रात में जब शूटिंग खत्म हो जाती थी तो यूनिट के लोग ग्रुप में बैठकर बातें किया करते थे।
-
एक रात हेमा और डिंपल भी बातों में मशगूल थीं कि अचानक से शिमला होशियारपुर के रहने वाले नामी ज्योतिष भृगु जी का जिक्र निकल आया।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-left-the-premiere-of-bobby-to-meet-hema-malini-know-the-relationship-with-rajesh-khanna-wife/1715205/">डेब्यू फिल्म का प्रीमियर छोड़ चली गई थीं हेमा मालिनी से मिलने, धर्मेंद्र की पत्नी संग ऐसे हैं डिंपल कपाड़िया के संबंध </a> )
-
डिपंल और हेमा ने उसी वक्त फैसला कर लिया कि वह शिमला से करीब 200 किलोमीटर दूर भृगु जी से मिलने जाएंगी। दोनों ही एक्ट्रेस कार से निकल पड़ीं।
-
रात के दस-साढ़े दस के समय हेमा और डिंपल ड्राइवर के साथ निकल तो पड़ीं लेकिन आधे रास्ते पहुंचने तक ड्राइवर ने हाथ खड़े कर दिए। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kapoor-had-placed-a-bet-on-hema-malini-he-said-i-will-stop-putting-a-director-in-the-name/1713812जब राज कपूर ने धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी पर लगा दिया था दांव, कहा था- नाम में डायरेक्टर लगाना छोड़ दूंगा</a> )
-
ड्राइवर ने कहा कि आगे का रास्ता बहुत खतरनाक है और रात के समय वह रिस्क नहीं ले सकता है। इतना सुनने के बाद हेमा और डिंपल मायुस हो गईं और वापस शूट कैंप पर लौट आई थीं। (AllPhotos: Social Media)
