-
बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की ऑनस्क्रीन जोड़ी एक समय सबसे हिट थी। ऑफस्क्रीन भी मुमताज और राजेश खन्ना की बहुत अच्छी दोस्ती थी। राजेश खन्ना की मौत से कुछ समय पहले ही मुमताज उनसे मिलने आई थीं और तब राजेश और मुमताज ने एक दूसरे के साथ अपने सुख-दुख बांटे थे। इसी दौरान मुमताज ने राजेश से जुड़े कई राज भी खोले थे। इसमें से एक राज राजेश खन्ना के खाने से जुड़ा था। क्या था ये सीक्रेट आइए आपको बताएं।
-
राजेश खन्ना, मुमताज को बहुत पसंद करते थे। यहां तक कि मुमताज ने जब शादी का फैसला लिया था तब राजेश नाराज हो गए थे। उन्हें लगता था कि मुमताज अपने करियर के पीक पर ये गलत फैसला ले रही हैं।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-rift-when-akshay-kumar-mil-leave-amitabh-bachchan-friend-without-divorce-twinkle-khanna-father-revealed-truth/1711610/"> ‘मुझे डिंपल कपाड़िया के काम करने से ऐतराज नहीं था, लेकिन..’, राजेश खन्ना ने यूं बयां किया था दर्द</a> )
-
मुमताज से वह सालों नाराज रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी पुरानी दोस्ती वापस से पटरी पर आ गई थी।
-
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बीमारी और गिरते स्वास्थ्य से परेशान हो कर मुमताज उनसे मिलने उनके बंगले आशीर्वाद पर गई थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-and-dimple-kapadia-son-in-law-akshay-kumar-actress-didnt-want-to-be-pregnant-divorced-her-husband/1712379/">राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के दामाद संग था अफेयर, पति चाहता था बच्चा, एक्ट्रेस ने दे दिया था तलाक</a> )
-
उन दिनों मुमताज भी कैंसर से लड़ रही थीं और राजेश खन्ना भी कैंसर से अपनी अंतिम चरण की लड़ाई लड़ रहे थे। राजेश से जब मुमताज मिली थीं तब वह लंदन में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा कर लौटी थी और उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी।
-
मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे और राजेश दोनों ने अपनी मुलाकात में कैंसर से अपनी-अपनी लडाई पर चर्चा की थी। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-had-made-serious-allegations-against-rajesh-khanna-these-actors-are-also-accused-of-domestic-violence/1713309/"> राजेश खन्ना पर डिंपल कपाड़िया ने लगाया था संगीन आरोप, इन एक्टर्स पर भी लग हैं घरेलू हिंसा के दाग </a> )
-
राजेश खन्ना ने उन्हें बताया था कि वह मजबूत इंसान हैं और उन्हें पता था कि वह किस दौर (कीमियोथैरेपी सेशन) से गुजरी हैं। राजेश खन्ना ने उन्हें बताया था कि उन्हें भूख ही नहीं लगती थी।
-
मुमताज ने बताया था कि राजेश के लिए उनकी पसंद के तमाम खाने का ऑर्डर दिया जाता था, लेकिन राजेश को छोड़ सारे ही लोग उस खाने का आनंद उठाते थे। मुमताज ने कहा था कि राजेश खन्ना उनके काफी करीब थे, जबकि दूसरे के प्रति वे अंर्तमुखी थे।
-
मुमताज ने बताया था कि जब उन्हें राजेश खन्ना के निधन की खबर मिली थी तो वह सुबह तक रोती ही रही थीं। बस उनको इस बात की तसल्ली थी की मौत के एक महीने पहले ही वह उनसे मिली थीं।(All Photos: Social Media)