बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिरोज खान (Feroz Khan) और राज कुमार (Raj Kumar) दो ऐसे एक्टर थे जो एंक्टिंग के साथ ही अपनी बेबाकी और अकड़ के लिए भी जाने जाते थे। सोचिए जब ये दो एक्टर एक साथ एक फिल्म में काम किए होंगे तो क्या हाल रहा होगा। राज कुमार की तरह फिरोज खान भी किसी के मुंह पर कुछ भी बोल देने वालों में से थे। एक बार इन दो एक्टर का आमना-सामना एक फिल्म में हुआ था, लेकिन शूटिंग के दौरान राज कुमार नहीं, बल्कि फिरोज खान की अकड़ ज्यादा नजर आई थी। अकड़ देख राज कुमार भी फिरोज की पीठ थपथपा दिए थे। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं। -
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में फिरोज खान का नाम आता है। फिरोज खान की पुरानी फिल्में 'कुर्बानी', 'धर्मात्मा' और 'जांबाज' उनकी यादगार फिल्में मानी जाती हैं। इंडस्ट्री में फैशन लाने वाले फिरोज खान माने गए थे। साथ ही वह अपनी अकड़ के लिए भी खूब फेमस थे। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-told-dilip-kumar-that-he-could-not-have-minor-illness-he-had-cancer/1686983/"> जब राज कुमार ने कहा- मुझे छोटी-मोटी बीमारी नहीं हो सकती, भर आई थीं दिलीप कुमार की आंखें </a>
-
फिरोज खान का असली नाम जुल्फिकार अली शाह खान था। फिरोज खान को असली ब्रेक 1965 में बनी फिल्म ‘ऊंचे लोग’ में मिला, जिसमें उन्होंने राज कुमार और अशोक कुमार के साथ काम किया था।
-
इस फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन जब राज कुमार की फिरोज से मुलाकात हुई तो राज कुमार ने उन्हें बुलाया अैर किा कि देखो ये एक बड़ी फिल्म है। तुम्हें अपना रोल बहुत ध्यान से करना होगा। मैं तुम्हें गाइड करता रहूंगा।
-
बताते हैं कि राज कुमार ने फिरोज खान को जैसे ही समझाना शुरू किया फिरोज बीच में ही उठ खड़े हुए। फिरोज ने राजकुमार को तपाक से कहा कि, आप अपना काम अपने तरीके से करें और वह अपनाकाम अपने तरीके से करेंगे। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-and-raj-kapoor-clashed-at-prem-chopras-wedding-they-started-insulting-each-other/1693685/ ">जब प्रेम चोपड़ा की शादी में ही भिड़ गए थे राज कुमार और राज कपूर, एक-दूसरे की करने लगे थे बेइज्जती</a>
-
फिरोज खान की यह बात सुन कर यूनिट के लोग दंग रह गए थे और लोगों को लगा कि अब ये फिल्म या तो बनेगी नहीं या इसमें फिरोज खान नहीं होंगे।
-
माना जा रहा था कि राज कुमार निर्देशक से फिरोज खान को निकालवा देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि अगले दिन सबके सामने फिरोज खान से कहा कि, मुझे तुम्हारी अकड़ अच्छी लगी। मैं भी ऐसा ही हूं। किसी की नहीं सुनता। यह अकड़ हमेशा बनाए रखना।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-angry-with-salman-khan-and-said-ask-his-father-who-we-are/1693025/ "> सलमान खान पर भड़क गए थे राज कुमार, कहा था- पिता सलीम से पूछ लेना कि हम कौन हैं </a>
-
बता दें कि इस फिल्म से ही फिरोज को असली पहचान मिली थी। इसके बाद वह कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे। फिरोज खान ने एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन में भी कदम रखा था और अपने रोल के लिए खुद वह कहानी लिखवाते थे। (All Photos: Social Media)
