-
Farooq Abdullah’s Angry at Punya Prasun Bajpai : जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कश्मीर की राजनीति का बड़ा चेहरा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रहे फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुला (Sara Abdulla) ने राजेश पायलट (Rajesh Pilot) के बेटे सचिन पायलट (Sachin Pilot) से शादी की है। हिंदू-मुस्लिम इस शादी को लेकर कभी कोई विवाद नहीं हुआ था, लेकिन एंकर पुण्य प्रसून बाजपाई के भारतीयता पर सवाल करते ही फारूक अब्दुल्ला आपे से बाहर हो गए थे।
-
पुण्य प्रसून बाजपाई पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला के साथ इंटरव्यू कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने पूछा कि, आप कश्मीर में सेपरिस्टों को महत्व देते हैं। और सेपरेस्ट कहते हैं कश्मीर को एक होना चाहिए।( ‘आइए मेरा गला काट कर ले जाइए’, जब सदन में मायावती की बात से बेहद नाराज हो गई थीं स्मृति ईरानी )
-
पुण्य ने कहा फारूख अब्दुल्ला को कहा कि आप अपनी पॉलिटिक्स की एक लकीर खींच चुके हैं। इस पर फारूख अब्दुला ने कहा कि वह 82 साल के हो चुके हैं और कभी अपनी कोई पॉलिटिक्स नहीं की। ये बात रियलिटी की है।
-
इस सवाल के बाद पुण्य ने फारूख अब्दुल्ला से पूछा कि आप खुद को इंडियन मानते हैं न? इसके बाद फारुख आपे से बाहर हो गए।( सोनिया गांधी की 15 साल में 12 गुना बढ़ गई संपत्ति, जानें क्या है कांग्रेस अंध्यक्ष की कमाई का जरिया )
-
फारूख ने कहा क्या आपको कभी इस पर शक है? अफसोस तो ये है कि आपको शक है। मुझे शक नहीं है।( ‘हिन्दू कहने से आपको क्यों तकलीफ है’, स्मृति ईरानी ने गुस्से में जब एंकर से पलटकर कर किया था ये सवाल )
-
फारूख ने कहा कि, आप यहां बैठे ऑडियंस से पूछेंगे की वे हिंदुस्तानी हैं या नहीं। आपको ये अधिकार किसने दिया कि आप ये सवाल पूछें।
-
फारूख बेहद गुस्से में आ गए और चिल्लाते हुए कहा कि आपकी हिम्मत कैसे हुई ये पूछने की। बार-बार एक सवाल पूछते हैं। आपके सिर में एक डिज़ीज पैदा हो गई है। (स्मृति ईरानी और डिंपल यादव के बीच इस बात पर हो गई थी बहस, महिला नेत्रियों ने खूब निकाली थी भड़ास )
-
फारूख ने गुस्से में पुण्य प्रसून बाजपेयी को यहां तक कह दिया कि आपको साइकेट्रिस्ट की जरूरत है। इसके बाद फारूख ने अपना इंटरव्यू वहीं खत्म कर दिया। (All Photos: PTI)
