-
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और संजय कपूर (Sanjay Kapur) की शादी सक्सेसफुल नहीं रही थी। शादी के बाद से दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर तनाव शुरू हो गया था और नतीजा तलाक (Divorce) तक पहुंच गया था। तलाक और बच्चों की कस्टडी (children’s custody) को लेकर भी दोनों में लंबी लड़ाई चली थी। इस दौरान करिश्मा और संजय ने एक-दूसरे खिलाफ तमाम आरोप लगा थे। करिश्मा ने बच्चों की कस्टडी पाने के समय एक ऐसी बात कोर्ट में कही थी, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
-
करिश्मा कपूर और संजय के ने तलाक पाने के लिए तीन साल तक कोर्ट के चक्कर लगाए थे। शादी के करीब 11 साल बाद करिश्मा और संजय का रिश्ता खत्म हो गया था। ( ‘करिश्मा कपूर ने बहुत कुछ सहा है’, बहन करीना कपूर ने लोलो का बताया था दर्द )
-
करिश्मा और संजय के दो बच्चे हैं, समायरा और किआन। दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा के पास है।
-
करिश्मा जब बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ रही थीं तो उन्होंने संजय को एक केयरलेस पिता तक करार दिया था।( कपूर सिस्टर्स में जब इस बात पर हुआ था झगड़ा, करिश्मा कपूर ने करीना कपूर संग विवाद से हटाया था पर्दा )
-
‘बेवदुनिया’ के अनुसार करिश्मा ने बताया था कि चार महीने का कियान बुखार में तप रहा था और संजय यूके चलने की जिद पर अड़े थे।
-
कियान के लिए करिश्मा ने जब जाने से इंकार किया तो संजय दोनों को अकेला ही छोड़कर यूके चले गए थे।( करिश्मा कपूर के पति ने जब बेटी के बाद बेटे की भी मांग ली थी कस्टडी, एक चूक से बिगड़ा था तलाक केस )
-
करिश्मा ने बताया था कि जब वह बाद में यूके पहुंचीं तो संजय रात-रात भर गायब रहते थे। कई रातें उन्होंने संजय के इंतजार में बिताई थीं।( बच्चों को पाने के लिए करिश्मा कपूर ही नहीं, ये स्टार्स भी गए थे कोर्ट, इस एक्ट्रेस को बिना तलाक लिए मिली बेटी की कस्टडी )
-
करिश्मा का आरोप था कि संजय को अपने बेटे की तबियत से कोई लेना-देना नहीं था। उनके लिए गोल्फ खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण था।
-
(All Photos: Social Media)
