-
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) से अलग होने के बाद डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के करीब आ गए थे। डिंपल कपाड़िया उस वक्त महज 16 साल की थीं और बॉलीवुड में तुरंत ही एंट्री की थीं। उनकी पहली फिल्म ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ बॉबी की शूटिंग चल ही रही थी, लेकिन उन्होंने इसी बीच काका से शादी कर ली थी। राजेश और डिंपल शादी तो कर लिए थे, लेकिन वह अपने हनीमून पर चार महीने तक नहीं जा सके थे। क्या थी इसके पीछे वजह आइए आपको बताएं।
-
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी उनके पिता चुन्नीभाई कपाड़िया के जुहू स्थित बंगले पर मार्च 1973 में हुई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-relationship-anju-mahendru-tina-ambani-affair-spoils-kaka-marriage-life/1725210/"> डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना संग शादी पर कहा था- विवाह करते ही काफूर हो गई थीं सारी खुशियां</a> )
-
शादी के बाद सुपरस्टार का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होटल होराइजन, जुहू, मुंबई में दिया था।
-
असल में जब डिंपल ने शादी की थी तो उनकी फिल्म बॉबी की शूटिंग पूरी नहीं हुई थी। फिल्म क्लॉज के कारण वह अपने हनीमून पर नहीं जा सकी थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-had-made-up-her-mind-to-divorce-rajesh-khanna-started-thinking-of-suicide-kaka/1716721/"> डिंपल कपाड़िया ने बना लिया था राजेश खन्ना से तलाक का मन, सुसाइड की सोचने लगे थे ‘काका’</a> )
-
बता दें कि जब राजेश और डिंपल यूरोप हनीमून के लिए गए थे तो वहां भी राजेश खन्ना ने ग्रैंड पार्टी थी और उस पार्टी में जया-अभिषेक बच्चन भी शामिल हुए थे, क्योंकि शादी के बाद जया और अमिताभ भी उस समय यूरोप में ही थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-shabana-azmi-relationship-when-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-husband-slammed-javed-akhtar-wife-over-a-comment/1718096/"> तुम बहुत घमंडी हो- शबाना आजमी ने किया कमेंट, डिंपल कपाड़िया के पति राजेश खन्ना ने यूं दिया था जवाब</a> )
-
डिंपल जब अपनी शादी के ठीक बाद बॉबी की शूटिंग कर रही थीं तो उनकी दुल्हन की मेहंदी हाथ में नजर आ रही थी, इसलिए वह शूटिंग के दौरान अपने हाथ को छुपा कर रखती थीं। (All Photos: Social Media)
