-
बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) की बॉडिंग बेहद खास रही है। सायरा बानो 13 साल की उम्र से ही दिलीप कुमार की दीवानी थीं, जबकि दिलीप कुमार मुधबाला (Madubala) से इश्क किया करते थे। निम्मी (Nimmi), कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) भी दिलीप कुमार के मोहपाश से खुद को नहीं बचा सकी थीं। हालांकि, किस्मत ने सायरा का साथ दिया और दिलीप कुमार की उनके साथ शादी हो गई। दिलीप कुमार को चाहने वालों की संख्या कम नहीं थी। एक बार उनकी गर्लफ्रेंड ने दिलीप कुमार और सायरा बानो की सगाई के दिन कुछ ऐसा किया कि दिलीप कुमार सगाई छोड़ उसे समझाने पहुंच गए थे। तो चलिए आपको बताएं क्या था ये पूरा मामला।
-
दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी से पूरी इंडस्ट्री वाकिफ थी, लेकिन इस प्रेम कहानी का अंत दुखद था। मधुबाला और दिलीप कुमार के प्यार के बीच मधुबाला के पिता थे और उनकी प्रेम कहानी कई अन्य कारणों से सफल नहीं हो सकी थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dilip-kumar-dimple-kapadia-relationship-when-dharmendra-costar-revealed-about-her-wife-sunny-deol-ex-to-amitabh-bachchan-costar/1731835/"> जब मरने से कुछ महीना पहले डिंपल कपाड़िया को लेकर छलका था राजेश खन्ना का दर्द, रातभर दिलीप कुमार से करते रहे थे बात</a> )
-
दिलीप कुमार अपने जमाने में वह सितारे थे, जिनकी तरह हर स्टार बनना चाहता था, यही नहीं दिलीप कुमार को देखकर ही कई बॉलीवुड हीरो के अंदर एक्टिंग का जुनून आया था। लड़कियां भी उन पर अपनी जान छिड़कती थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-told-dilip-kumar-that-he-could-not-have-minor-illness-he-had-cancer/1686983/"> जब राज कुमार ने कहा- मुझे छोटी-मोटी बीमारी नहीं हो सकती, भर आई थीं दिलीप कुमार की आंखें</a> )
-
दिलीप कुमार का अंतिम प्यार सायरा बानो थी और सायरा का पहला प्यार दिलीप। दोनों की जब सगाई हो रही थी तो उस दिन दिलीप कुमार की एक्स गर्लफ्रेंड ने एक अलग ही घटना को अंजाम दे दिया था।
-
'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में सायरा ने खुद यह बताया था कि उनकी सगाई के दिन दिलीप साहब की एक्स गर्लफ्रेंड ने नींद की गोलियां खा ली थीं।
-
सायरा ने बताया था कि वो लड़की इंडस्ट्री से नहीं थी। जब दिलीप साहब को ये पता चला तो वह तुरंत उसके पास पहुंचे और उसे बहुत समझाया कि वह मुझसे प्यार करते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/subhash-ghai-did-a-trick-to-end-the-battle-of-ego-between-raj-kumar-and-dilip-kumar/1685147/"> राज कुमार और दिलीप कुमार के बीच थी ईगो की लड़ाई, फिल्म में काम कराने के लिए सुभाष घई ने चली थी चाल</a> )
-
दिलीप कुमार ने उस लड़की को शांत किया और उसके बाद अपनी सगाई में वापस पहुंचे थे। सायरा ने बताया था कि उन्हें इस तरह की चीजों की आदत पड़ गई थी। सायरा ने बताया था कि उस समय लड़कियां उनकी कार के सामने खड़ी रहती थीं और कामना करती थीं कि कार उनके ऊपर चल जाएं। (All Photos: Social Media)