-
धर्मेंद्र साल 1985 में फिल्म ‘करिश्मा कुदरत का’ कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग एक गांव में हो रही थी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, रति अग्निहोत्री समेत शक्ति कपूर और जूनियर महमूद भी थे।
-
इंडिया आस्क से बात करते हुए जूनियर महूमूद ने इस फिल्म की शूटिंग का एक किस्सा बताया था।
-
जूनियर महूमूद ने बताया था कि फिल्म यूनिट के सभी मेंमर होटल में थे तभी होटल को गांव वालों ने घेर लिया था।
-
जूनियर महूमूद का कहना था कि करीब 200 लोग हथियार के साथ गुस्से में होटल में आए सभी टूरिस्ट को मारने पर आमदा थे।
-
असल में गांव की किसी लड़की को होटल में रहने वाले किसी टूरिस्ट ने छेड़ दिया था और इसे नाराज लोग हर टूरिस्ट को मारने पर आमदा थे।
-
जूनियर महूमूद ने बताया कि धर्मेंद्र को जब ये बात पता चली तो वह तुरंत कमरे से बाहर आए और गांव वालों के बीच जाकर उन्हें समझाने लगे।
-
जूनियर महूमूद ने बताया कि भीड़ को देखकर हर कोई दुबक गया था लेकिन धर्मेंद्र अकेले वहां गए और लोगों को कहा कि अगर उनकी फिल्म यूनिट ने कुछ ऐसा किया है तो वह खुद उनका साथ देंगे और सजा दिलाएंगे।
-
गांववालों को बहुत ही शांत तरीके से धर्मेंद्र ने काबू में किया और मामला शांत किया। जूनियर महूमूद का कहना था कि गांव वाले धर्मेंद्र को पहचानते भी नहीं थे।
-
ऐसे में यह भी नहीं था कि गांव वाले धर्मेंद्र को देखकर शांत हो गए थे। जूनियर महूमूद ने बताया था कि धर्मेंद्र की सूझबूझ से मामला ठंडा हुआ था।
-
Photos: Social Media