-  

बॉलीवुड में धर्मेंद्र (Dharmendra) ने बहुत लंबे समय तक राज किया है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अपनी गरीबी के चरम पर थे। बॉलीवुड में अपना भाग्य आजमाने धर्मेंद्र चले तो आए थे, लेकिन उनको करीब एक साल तक बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। सनी देओल (Sunny deol) के पिता धर्मेंद्र को कई बार ऐसा लगता था कि उनका सपना पूरा नहीं हो सकेगा, क्योंकि कई रातें वह न केवल भूख रहकर बिताए थे, बल्कि उनके पास रहने के लिए रेलेवे क्वाटर की बालकनी ही थी। धर्मेंद्र ने अपने स्ट्रगल के दिनों की बात एक इंटरव्यू में बताई थी उनके अब तक का सफर कहां से शुरू हुआ था।
 -  
धर्मेंद्र को मुंबई आने का मौका फिल्मफेयर ने दिया था। फिल्मफेयर के कांटेस्ट में धर्मेंद्र सलेक्ट हुए थे। (हेमा मालिनी ने जब कर दिया था ये ऐलान-धर्मेंद्र के साथ नहीं करेंगी अब किसी भी फिल्म में काम )
 -  
इस सलेक्शन के बाद धर्मेंद्र मुंबई तो आ गए , लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह खाना और रहना तक कर पाते
 -  
शत्रुघ्न सिन्हा के साथ एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि उनके साथ उनका एक दोस्त भी पंजाब से आया था।( चार दिन तक जब धर्मेन्द्र रहे थे रोते, सुनील दत्त ने सनी देओल के पिता को कुछ ऐसे था संभाला )
 -  
दोनों ने रहने के लिए रेलवे क्वाटर की बालकनी किराए पर ली थी। इस बालकनी में रात को सोने के लिए उन्हें मिलता था।
 -  
धर्मेंद्र ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया था कि रहने के लिए जगह तो मिली थी, लेकिन कई बार वह दोनों बिना खाए ही सो जाया करते थे। ( धर्मेन्द्र से शादी कर लौटी हेमा मालिनी से नाराज मनोज कुमार ने पूरे दिन सेट पर रखा था बिठाए )
 -  
धर्मेंद्र ने बताया कि करीब एक साल बाद उन्हें 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला था। इसके बाद दिन उनके सुधरने लगे थे।(All Photos: Social MEdia)