-
आशा पारेख और धर्मेंद्र की जोड़ी भी एक समय हिट जोड़ियों में गिनी जाती थी। धर्मेंद्र का मस्तमौला अंदाज शूटिंग पर सभी पसंद करते थे, लेकिन आशा पारेख ने एक बार का किस्सा शेर करते हुए बताया था कि धर्मेंद्र की एक हरकत उन्हें अच्छी नहीं लगती थी और वह गुस्सा हो जाती थीं। तब धर्मेंद्र भी आशा के नजदीक जाने से बचते रहते थे। क्या था ये पूरा किस्सा चलिए जानें।
-
आशा पारेख ने एक रिएलिटी शो में जब जज बन कर पहुंची तो उन्होंने अपने को स्टार धर्मेंद्र से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे। इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र की इस एक्ट्रेस से जब सेट पर पूछने लगे थे लोग- शराब पीकर आई हो क्या?
-
साल 1965 में धर्मेंद्र और आशा पारेख फिल्म ‘आए दिन बहार के’ की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग दार्जलिंग में चल रही थीं। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र ने जब रियल मैनहुड की बताई थी क्वालिटी, हेमा मालिनी से शादी के बाद हुआ था इस एक्ट्रेस से प्यार
-
आशा ने बताया था कि शूटिंग पेकअप होते ही शूटिंग लोकेशन पर शराब की बोतले खुल जाती थीं। और देर रात तक ड्रिंक पार्टी चलती थी। धर्मेंद्र के साथ ही फिल्म के डायरेक्टर और क्रू मेंबर्स भी शामिल हुआ करते थे।
-
धर्मेंद्र इतनी शराब पी लेते थे कि सुबह तक उनके मुंह से शराब की गंध नहीं जाती थी। शूटिंग के समय आशा वह महक बर्दाश्त नहीं कर पाती थीं और धर्मेंद्र से बेहद गुस्सा हो जाती थीं।
-
ऐसे में धर्मेंद्र भी आशा पारेख की डांट से बचने के लिए अजीब नुस्खा अपनाते थे। वह शराब की गंध को छुपाने के लिए प्याज खाकर सेट पर पहुंचते थे। इसे भी पढ़ें- शादीशुदा मर्द से दिल लगा बैठी थी धर्मेंद्र की ये एक्ट्रेस, धोखे से लगता था डर, रह गई सिंगल
-
इतना ही नहीं धर्मेंद्र हर उस मौके की तालश में रहते थे कि वह आशा के नजदीक जाने से बच सकें। लेकिन आशा फिर भी धर्मेंद्र को पकड़ लेती थीं और उनकी हरकत पर नाराज होती थीं। Photos: Social Media
