-
बॉलीवुड के गरम-धरम कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) कई बार इतने इमोशनल हो जाते हैं कि उनकी आंखें सबके सामने ही डबडबा जाती हैं। सनी देओल (Sunny Deol) भी अपने पिता की तरह ही अपने आंसुओं को नहीं रोक पाते। धर्मेंद्र ने हमेशा यह कहा है कि पूरा बॉलीवुड उनका दोस्त रहा है। बॉलीवुड के कई फेमस स्टार से उनके घरेलू संबंध रहे हैं। इसमें दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सुनील दत्त (Sunil Dutt) का नाम सबसे ऊपर है। धर्मेंद्र को संजय दत्त (Sanjay Dutt) के पिता सुनील दत्त हमेशा सपोर्ट करते थे। चलिए आपको वो किस्सा बताएं जब धर्मेंद्र एक बार गम में डूब गए थे, तब सुनील दत्त ने उन्हें कैसे संभाला था।
-
धर्मेंद्र ने जब फिल्मफेयर के कांटेस्ट का फार्म पहली बार मुंबई भर कर भेजा था तो उनकी फोटो का सलेक्शन सुनील दत्त और नरगिस ने ही किया था।( सनी देओल जब अमृता सिंह के साथ रहते हुए किसी और को दे बैठे थे दिल, ऐसे खुला था राज )
-
शत्रुघ्न सिन्हा के साथ एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि उनके साथ उनका एक दोस्त भी पंजाब से आया था।( चार दिन तक जब धर्मेन्द्र रहे थे रोते, सुनील दत्त ने सनी देओल के पिता को कुछ ऐसे था संभाला )
-
धर्मेंद्र के लिए दिलीप कुमार और सुनील दत्त हमेशा उनके बड़े भाई की तरह रहे थे। धर्मेंद्र सुनील दत्त से अपनी हर बात शेयर किया करते थे।
-
धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कुछ कारणों से वह इतने दुखी हुए थे कि उनके आंसू ही नहीं रुक रहे थे। उनका कहना था कि वह पारिवारिक और सामाजिक रूप से वह टूटने लगे थे।( ‘बाप के साथ लिपटने में सबको तकलीफ़ होती है’, सनी देओल के लिए पिता धर्मेंद्र का जब छलका था दर्द )
-
ऐसे में उन्हें सुनील दत्त का सहारा मिला था। धर्मेंद्र ने बताया था कि सुनील दत्त गोवा में उन दिनों थे और धर्मेंद सीधे उनके पास पहुंच गए थे।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि वह चार दिन तक रोते रहे थे और सुनील दत्त उन्हें अपने साथ ही रखते थे। रात को सोते समय वह एक बच्चे की तरह उन्हे खुद से चिपका कर सुलाते थे। (हेमा मालिनी के सौतेले बेटे सनी देओल के साथ हुआ था दर्दनाक हादसा, पिता धर्मेंद्र ने किया था खुलासा )
-
बॉलीवुड में धर्मेंद्र (Dharmendra) ने बहुत लंबे समय तक राज किया है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अपनी गरीबी के चरम पर थे। बॉलीवुड में अपना भाग्य आजमाने धर्मेंद्र चले तो आए थे, लेकिन उनको करीब एक साल तक बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। सनी देओल (Sunny deol) के पिता धर्मेंद्र को कई बार ऐसा लगता था कि उनका सपना पूरा नहीं हो सकेगा, क्योंकि कई रातें वह न केवल भूख रहकर बिताए थे, बल्कि उनके पास रहने के लिए रेलेवे क्वाटर की बालकनी ही थी। धर्मेंद्र ने अपने स्ट्रगल के दिनों की बात एक इंटरव्यू में बताई थी उनके अब तक का सफर कहां से शुरू हुआ था।