-
एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने सानिवाल स्थित अपने गांव का जिक्र करते हुए बताया था कि उनकी बहन तपेदिक से पीड़ित थी।(ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र संग लिपलॉक करने वाली इस मुस्लिम एक्ट्रेस को हिंदू से शादी की मिली थी सजा, ससुराल में एंट्री पर लगा था बैन )
-
धर्मेद्र तब करीब 11-12साल के थे। रात के समय अचानक से बहन की तबियत खराब होने लगी तो उनकी मां ने धर्मेंद्र को दवा लाने के लिए भेजा।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि करीब 30 किलोमीटर साइकिल चलाकर वह दवा लेकर घर पहुंचे तो देखा कि उनकी बहन की मौत हो गई थी। (ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी पर सनी देओल की मां ने कहा था- आधी इंडस्ट्री विवाहेतर संबंधों में डूबी है)
-
धर्मेंद्र अपनी बहन की मौत से इतने आहत हुए थे कि कई दिनों तक जिस जगह वह लेटी थी, वहीं टकटकी लगाकर देखा करते थे। (ये भी पढ़ें : बोल्ड और इंटीमेट सीन देखकर जब धर्मेंद्र रह गए थे शॉक्ड, बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को भी छोड़ दिया था पीछे)
-
धर्मेंद्र का कहना था पुराने घर में जाकर उन्हें फिर से सारी यादें ताजा हो जाती हैं, लेकिन वक्त वापस नहीं लौटता।
-
(All Photos: Social Media)