-
बॉलीवुड के ही-मेन धर्मेंद्र (Dharmendra) केवल अपनी फैमेली ही नहीं, बल्कि अपने यार दोस्तों के बीच में भी काफी इमोशनल माने जाते हैं। धर्मेंद्र से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा है जब उन्होंने अपने दोस्त और डॉयरेक्टर बिमल रॉय (Bimal Roy) की मौत के बाद उनकी पत्नी मनोबिना रॉय (Manobina Roy) की मदद की थी। ये मदद बिमल रॉय की मौत के बाद उनकी अधूरी पड़ी फिल्म को पूरी करने और एक अहसान को उतारने से जुड़ा है। आइए आपको भी बताएं क्या था ये पूरा किस्सा।
-
अपने संघर्ष के दिनों में धर्मेंद्र ने मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय (Bimal Roy) से काम मांगा था और फिल्म उन्हें मिली भी थी। एक किस्सा धर्मेंद्र ने याद करते हुए बताया था कि जब उनकी फिल्म ‘शोला और शबनम’ की 4 रीलें तैयार हो गई तो उन्होंने बिमल रॉय को फिल्म देखने की रिक्वेस्ट की जिसे उन्होंने मान भी लिया, लेकिन फिल्म ‘शोला और शबनम’ के डायरेक्टर ने उन 4 रीलों को दिखाने से इनकार कर दिया।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-hema-malini-when-rjd-chief-told-sunny-deol-mother-and-dharmendra-wife-that-she-is-our-sister-in-law/1704032/"> ‘अगर धर्मेंद्र हमारे भैया हैं तो आप हमारी भाभी हैं..’, जब हेमा मालिनी से शर्माते हुए बोले लालू यादव </a>
-
तब धर्मेंद्र ने किसी तरह फिल्म के एडिटर अनंत आप्टे को पटाकर बिमल रॉय को वो चार रीलें दिखवा दीं। इसके बाद बिमल रॉय ने धर्मेंद्र को अपनी फिल्म ‘बंदिनी’ में रोल दे दिया और इसके बाद धर्मेंद्र बिमल रॉय के साथ कई फिल्मों में काम किए।
-
सालों बाद बिमल रॉय ने धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर के साथ फिल्म चैताली (Chaitali) की शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म आधी ही शूट हुई थी कि बिमल रॉय की मौत हो गई, लेकिन उनकी पत्नी ये फिल्म पूरा करना चाहती थीं।<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-hema-malini-amitabh-bachchan-relationship-know-what-type-of-bonding-sunny-deol-share-with-aishwaryas-father-in-law/1702679/ "> जब भी मिलते पैर जरूर छूते सनी देओल, जानिए अमिताभ बच्चन संग कैसें हैं धर्मेंद्र के बेटे के संबंध</a>
-
पैसों की कमी के कारण ये फिल्म उनकी पत्नी पूरी नहीं कर पा रही थीं। उधर, शर्मिला टेगौर ने भी ये फिल्म छोड़ दी थी, जब धर्मेंद्र को मनोबिना रॉय की इच्छा का पता चला तो वह उनसे मिलने उनके घर पहुंचे।
-
धर्मेंद्र को देखकर बिमल रॉय की पत्नी को लगा कि धर्मेंद्र भी दूसरों की तरह अपनी बकाया राशि लेने आए हैं, लेकिन धर्मेंद्र ने मनोबिना से कहा कि बिमल दा का बहुत अहसान रहा है और वह इस फिल्म को पूरा कर अहसान उतारने का प्रयास करना चाहते हैं। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-dharmendra-relationship-know-all-about-bonding-between-jaya-bachchan-husband-and-hema-malini-husband/1700950/"> धर्मेंद्र की गोली से जब बाल-बाल बच गए थे अमिताभ बच्चन, जानिए दोनों एक्टर्स में कैसे हैं संबंध</a>
-
ये कहकर धर्मेंद्र ने मनोबिना के सामने साथ में लाया ब्रीफकेस खोल दिया जो नोटों से भरा था। इस तरह से बिमल रॉय की अधूरी फिल्म बनी। इतना ही नहीं धर्मेंद्र के कहने पर एक्ट्रेस सायरा बानों भी इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गई थीं। उस फिल्म को बाद में ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था।( All Photos: Social Media)