-

बॉलीवुड में कभी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अफेयर सुर्खियों में हुआ करते थे। रणबीर और दीपिका पब्लिकली एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को बयां करते थे। यहां तक कि दीपिका ने अपनी पीठ पर आरके टैटू तक बनवाया था। हालांकि, कुछ दिक्कतों के कारण इस हॉट जोड़ी का ब्रेकअप हो गया था, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब रणबीर दीपिका के साथ हुए ब्रेकअप से बेहद दुखी थे। रणबीर ने तब दीपिका की तुलना दाल-चावल से की थी। दीपिका और दाल-चावल का कनेक्शन क्या था ये एक इंटरव्यू में खुद रणबीर कपूर ने बताया था।
-
बॉलीवुड में को-स्टार के बीच अफेयर आम बात होती है। एक समय दीपिका और रणबीर कपूर में भी बेहद नजदीकियां थीं, लेकिन उनके ब्रेकअप के बाद दीपिका को संभालने का काम उनके पति रणवीर सिंह ने किया था। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-deepika-padukone-had-said-for-ranveer-singh-this-is-not-my-type/1692759/ "> दीपिका पादुकोण ने जब अपने पति के लिए कह दिया था- ‘रणवीर मेरे टाइप का नही है</a>
-
दीपिका से ब्रेकअप के बाद रणबीर भी कम दुखी नहीं थे और बीबीसी को इंटरव्यू में उन्होंने दीपिका के लिए अपनी फीलिंग्स को शेयर किया था।
-
रणबीर ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि दीपिका उनकी ज़िंदगी में एक खास भूमिका निभाती थीं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-ranbir-kapoor-helped-deepika-padukone-to-recover-from-the-pain-of-breakup/1665885/ "> ब्रेकअप के दर्द से उबरने के लिए जब रणबीर कपूर ने ही की थी दीपिका पादुकोण की मदद </a>
-
रणबीर ने कहा था कि जिस तरह घर से बाहर होने पर सैंडविच और बर्गर जैसी चीजें खाते हैं, लेकिन वापस आकर घर का बना दाल-चावल ही सुकून देता है, वैसे ही दीपिका उनके लिए हैं।
-
रणबीर ने कहा था कि, दीपिका मेरे लिए घर के बने दाल-चावल की तरह लगती थीं।
-
रणबीर ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि दीपिका एक ऐसी को स्टार हैं जिनके सामने मैं कभी बनावटी नहीं बन सकता, वे आज बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और मैं उनकी बहुत इज़्जत करता हूं। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-ranveer-singh-was-crying-on-seeing-deepika-padukone-in-a-scene-of-bajirao-mastani/1686272/">जब बाजीराव मस्तानी के शूट दौरान एक सीन में दीपिका पादुकोण को देख रो पड़े थे रणवीर सिंह</a>
-
अपनी पिछली कुछ फ़िल्में जैसे 'बेशरम', 'रॉय' और 'बॉम्बे वैल्वेट' की नाकामी पर रणबीर ने कहा था कि उन्हें बुरा लगता हैं जब वह अपने चाहने वालों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाते। (All Photos: Social Media)