-
Jennifer Winget: टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की हाल ही में वेब सीरीज (Jennifer Winget Web Series) कोड एम 2 (Code M 2) रिलीज हुई है। इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बहुत ही कम लोगों को पता है कि जेनिफर विंगेट को इलायची की महक बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
-
इलायची की वजह से ही एक बार एक एक्टर को जेनिफर पीटना चाहती थीं लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाईं।
-
यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि कुशाल टंडन (Kushal Tandon) थे। दोनों ने साथ में ‘बेहद’ टीवी सीरियल में काम किया है। (यह भी पढ़ें: डेली सोप से मिली इन टीवी स्टार्स को शोहरत, अब OTT पर भी कर रहे हैं कमाल)
-
जेनिफर के मुताबिक कुशाल को यह मालूम था कि उन्हें इलायची की महक बिल्कुल पसंद नहीं है।
-
ऐसे में जब एक बार हम दोनों की लड़ाई हुई तो कुशाल जान बूझकर मेरे सामने इलायची खाने लगा।
-
जेनिफर का कहना है कि उस इलायची की महक इतनी तेज थी कि मेरा मन कर रहा था कि मैं कुशाल को अभी पीट दूं। (यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक से पहले हिना खान सहित टीवी की ये बहुएं भी आजमा चुकी हैं फिल्मों में लक, इनकी डेब्यू फिल्म की इतनी है IMDb रेटिंग)
-
बता दें कि हाल ही में जेनिफर ने करण सिंह ग्रोवर के साथ हुए तलाक (Jennifer Winget and Karan Singh Grover Divorce) के बाद की अपनी परिस्थितियों पर भी बात की है। (All Photos: Jennifer Winget Instagram)
