-

BJP Leader Mithun Chakraborty: बीजेपी नेता और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को सफलता अपनी फिल्म 1983 में आई फिल्म डिस्को डांसर से मिली थी। समय के साथ मिथुन का सितारा चमका और वह सुपरस्टार के साथ सफल राजनेता भी बन गए। मौजूदा समय में मिथुन अब बीजेपी के टिकट पर बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरे हैं। बात दें कि एक समय फिल्मों में आने के लिए मिथुन ने काफी संषर्ष करना पड़ा था। मिथुन ने फिल्म ‘दो अनजाने’ में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के साथ एक सीन किया था। इसके बाद उन्हें कुछ एक फिल्में मिली थीं, लेकिन वे फिल्में सफल नहीं हुई थीं। मिथुन ने खुद बताया था कि अपने संघर्ष के दिनों में वह मुंबई में एक चॉल में रहा करते थे और जमीन पर सोते थे। एक बार खाट पर सोने के कारण उनकी पिटाई हो गई थी।
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने पुराने दिनों का याद करते हुए बताया था कि वह चॉल में रात में केवल सोने जाते थे और जमीन पर सोने के लिए उन्हें 75 रुपये देने पड़ते थे। -
मिथुन ने बताया था कि वह रात में सो रहे थे और एक बड़े से चूहे ने उनके पैर को काट लिया था। चॉल में चूहे बहुत हुआ करते थे।
-
द कपिल शर्मा शो में मिथुन ने बताया था कि चूहे के काटने से उनके पैर से इतना खून बहने लगा था कि वह रात भर सो नहीं सके थे।
-
खून को रोकने के लिए वह बार-बार पानी और गीले कपड़े से पैर को बांधते रहे थे। जबकि उनके साथ रहने वाले अन्य लोग आराम से सो रहे थे।
-
मिथुन ने बताया कि अगले दिन जब सब अपने काम पर चले गए तो अपने साथ में रहने वाले एक शख्स के खाट पर सो गए।
-
खाट पर सोने के उस समय 150 रुपये देने होते थे। मिथुन ने बताया कि वह गहरी नींद में थे कि बीच में उनका खाट पर सोने वाला साथी घर आ गया और उन्हें तेजी से लात मारकर खाट से गिरा दिया।
-
मिथुन ने बताया था कि उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह खाट पर सोने का पैसा दे पाते।
-
बहुत सी राते मिथुन को केवल चूहों के कारण जाग कर बीतानी पड़ी थी।
-
मिथुन ने बताया कि चॉल में अलग-अलग राज्यों से आए लोगों के साथ रहकर उन्होंने उनकी भाषा और स्टाइल को सीखा था और बाद में उसे एक्टिंग में उतारा था। (All Photos : Social Media)