-
Anil Kapoor, Sanjeev Kumar, Shabana Azmi: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर (Surendra Kapoor) फिल्म प्रोड्यूसर थे, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अनिल कपूर हीरो बनने के लिए संघर्ष कर रहे थे। अनिल कपूर को मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का स्पॉटबॉय तक बनना पड़ा था। इतना ही नहीं हीरो बनने के लिए एक बार उन्हें उधार तक लेना पड़ा था। उस वक्त उनकी मदद के लिए बॉलीवुड के ही दो सितारे सामने आए थे। तो चलिए आपको बताएं कि ऐसा क्या था कि अनिल को उधार लेने की नौबत आ गई थी।
-
अनिल कपूर 64 साल की एज में भी अपनी फिटनेस से बॉलीवुड में छाए हुए हैं।
-
बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी काम कर चुके अनिल को कभी हीरो बनाने के लिए उनके पिता ही तैयार नहीं थे।
-
अनिल कपूर ने अपना बॉलीवुड करियर उमेश मेहरा की फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में की थी।
-
इसके बाद अनिल को ‘हम पांच’ और साल ‘शक्ति’जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे काम मिले थे।
-
काफी मुश्किलों के बाद अनिल को 1983 में फिल्म ‘वो सात दिन’ में काम करने का मौका मिला था।
-
अनिल के पिता सुरिंदर कपूर और भाई बोनी कपूर इस फिल्म को बना रहे थे लेकिन तमिल फिल्म रीमेक होने के कारण इसके राइट्स लेने के लिए इनके पास पैसे नहीं थे।
-
इस फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए अनिल को 50 हजार रुपये की जरूरत थी क्योंकि इसमें वह लीड रोल करने वाले थे।
-
हीरो बनने की चाहत अनिल कपूर में इस कदर थी कि वह उधार के लिए कई जगह भटके और अंत में दो सितारे इनकी मदद के लिए आगे आए।
-
अनिल कपूर की मदद के लिए संजीव कुमार और शबाना आज़मी ने हाथ बढ़या और उन्हे 50 हजार रुपये दे दिए।
-
संजीव कपूर और शबाना की मदद से अनिल कपूर फिल्म ‘वो सात दिन’ से बॉलीवुड में बतौर एक्टर एक बड़ा ब्रेक मिला था।
-
साल 1983 में जब ये फिल्म रिलीज़ हुई तो इसके किरदार प्रेम प्रताप पटियाले वाले ने दर्शकों का दिल जीत लिया और फिर अनिल ने कभी पीछे मुड कर नहीं देखा। (All Photos: Social Media)
