-

वहीदा रहमान, अमिताभ बच्चन के साथ वैसे तो कई फिल्मों में काम की हैं, लेकिन साल 1971 में आई फिल्म ‘रेश्मा और शेरा’ (Film Reshma Aur Shera) की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वह अमिताभ के साथ एक सीन करने से बेहद घबरा रही थीं। वजह थी सेट पर मौजूद अमिताभ की मां। ‘द कपिल शर्मा शो’ में वहीदा ने बताया था कि अमिताभ की मां तेजी बच्चन जब आईं तो वह उनके बेटे के साथ सीन करने पर कतरा रही थीं। क्यों? चलिए जानें।
-
साल 1971 में अमिताभ बच्चन, सुनील दत्त और वहीदा रहमान फिल्म ‘रेश्मा और शेरा’ में एक साथ काम कर रहे थे। अमिताभ बच्चन के लिए पहला मौका था जब वो वहीदा रहमान साथ में काम करने वाले थे।
-
अमिताभ की मां तेजी बच्चन बेटे की ये फिल्म देखने के लिए सेट पर मौजूद थीं। इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन को फिल्म शोले के प्रीमियर पर लगा झटका, स्टारकास्ट भी रह गई थी सन्न
-
वहीदा का कहना था सीन कुछ ऐसा था कि उन्हें अमिताभ को चाटा मारना था। अमिताभ की मां भी जानती थीं कि ये सीन होना है। इसे भी पढ़ें-परवीन बॉबी को दिखती थीं आत्माएं, अमिताभ बच्चने से लेकर बिल क्लिंटन तक पर दर्ज कराई थी एक्ट्रेस ने एफआईआर
-
वहीदा ने बताया कि सीन शुरू होने से पहले उनकी मां उनके पास आईं और बोली की वहीदा थोड़ा संभाल के सीन करना। इसे भी पढ़ें- शादीशुदा मर्द संग घर बसा कर बर्बाद हो गई थी अमिताभ बच्चन की इस मुस्लिम एक्ट्रेस की जिंदगी, सालभर में खत्म हुई थी पहली शादी
-
ये सुनकर वहीदा डर गईं अमिताभ को बहुत धीरे से थप्पड़ मारा, लेकिन सीन परफेक्ट न होने से उन्हें बार-बार रिटेक करना पड़ रहा था। बार बार तेजी बच्चन आकर उनसे यही कहतीं की जरा संभाल के सीन करना।
-
वहीदा से डायरेक्टर ने कहा कि यदि वह जोर का थप्पड़ नहीं मारेंगी तो उन्हें बार-बार अमिताभ को कई बार मारना होगा। वहीदा का डर देखकर डायरेक्टर समझ गए और उन्होंने तेजी बच्चन से सेट छोड़कर हटने की रिक्वेस्ट कर डाली।
-
अमिताभ की मां के जाते ही वहीदा ने अमिताभ को जोरदार तमाचा लगाया और सीन ओके हो गया । Photos: Social Media