-
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वैसे तो बेहद कूल और गंभीर नजर आते हैं, लेकिन एक बार रेखा और परवीन बॉबी संग अफेयर की अफवाह को सुनकर उनका गुस्सा जया बच्चन (Jaya Bachchan) पर सबके सामने ही निकल पड़ा था। पत्रकार करण थापर (Karan Thapar) ने अपनी किताब ‘डेविल्स एडवोकेट: द अनटोल्ड स्टोरी'(‘Devil’s Advocate: The Untold Story’)में इस किस्से का जिक्र किया है।
-
अमिताभ बच्चन के घर पर पत्रकार करण थापर इंटरव्यू लेने गए थे। इस दौरान करण ने अमिताभ की फिल्मों और निजी जीवन से जुड़े कई सवाल किए थे। ( इसे भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने शादीशुदा संग शादी कर बर्बाद कर ली थी अपनी जिंदगी)
-
करण ने अपनी किताब में बताया था कि बिग बी से इंटरव्यू के दौरान उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर भी उन्होंने बात की थी। बात जब रेखा और परवीन बॉबी संग अफेयर की आई तो अमिताभ ने इसे सीरे से नकार दिया था।
-
करण का कहना था कि इंटरव्यू के बाद करण और उनके क्रू मेंबर अमिताभ बच्चन के साथ लंच कर रहे थे। इस दौरान उन्हें अमिताभ बच्चन के अंदर इंटरव्यू के दौरान पूछे गए अफेयर के सवाल पर दबा गुस्सा देखने को मिला था। ( इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के रोमांस के कारण अभिषेक बच्चन का टूटा था रानी संग रिश्ता)
-
करण लिखते हैं कि डाइनिंग टेबल पर जब जया बच्चन ने अमिताभ से चावल लेने के लिए पूछा, तो उन्होंने गुस्से में कहा था कि, ‘उन्हें पता है कि वह चावल नहीं खाते, फिर वह चावल क्यों दे रही हैं? इस पर जया का कहना था कि रोटियां बनने में देर हो रही, इसलिए वह चावल देना चाह रही थीं।
-
किताब के मुताबिक, अमिताभ ने फिर नाराजगी में कहा कि वह चावल नहीं खाते, वह रोटी आने का इंतजार कर लेंगे। इस पर जया का कहना था कि जब तक रोटिंया नहीं आती, तब तक वह चावल ही खा लें। ( इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या के किसिंग सीन पर मिला था नोटिस)
-
इसके बाद अमिताभ और नाराज हो गए और कहा, कि तुम्हारी दिक्कत क्या है? रुक जाओ, वह रोटियों का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद जया यह कहकर वहां से चली गईं कि वह रोटियां लेने जा रही हैं।
-
करण ने अपनी किताब में लिखा है कि इसके बाद जया डायनिंग टेबल पर दोबारा लौटकर नहीं आईं। करण थापर के मुताबिक अमिताभ का ये गुस्सा उनके अफेयर के अफवाह पर था जो डायनिंग टेबल पर निकला था। ( इसे भी पढ़ें: अमिताभ की इस एक्ट्रेस के हुए तीन अफेयर, लेकिन नहीं मिला सच्चा जीवनसाथी)
-
करण का कहना था कि, इतना सब देखने के बाद उनकी भूख भी मर गई थी और वह वहां से जल्दी ही निकल गए थे। (All Photos: Social Media)