-
Aishwarya Rai Bachchan and Hrithik Roshan Kiss: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बहू और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की पत्नी ऐश्वर्या राय को एक फिल्म में ऋतिक रौशन को किस करना भारी पड़ गया था। ऐश्वर्या के फैन ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा कर बहुत सी बातें सुना डाली थीं। इसके बाद ऐश्वर्या को ऐसा झटका लगा कि, उन्होंने कई हॉलीवुड मूवीज तक को रिजेक्ट कर दिया था। क्या था ये पूरा मामला आइए जानें।
-
ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 1997 में मणि रत्नम की तमिल फिल्म इरुवर (Iruvar) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसी साल उन्होंने फिल्म और प्यार हो गया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। (14 साल बड़े तो कभी 9 साल छोटे एक्टर संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, इंटीमेट सीन से नाराज जया बच्चन ने किया था कुछ ऐसा )
-
साल 2006 में ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म धूम-2 रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन भी थे। फिल्म सुपरहिट थी, लेकिन ऐश्वर्या को इस फिल्म के बाद एक झटका लगा था।
-
ऐश्वर्या और ऋतिक के बीच फिल्माया गया किसिंग सीन खूब चर्चा में था और इससे ऐश के फैन नाराज हो गए थे। यह पहली बार था जब ऐश्वर्या राय ने पर्दे पर किसिंग सीन दिया था। ( 64 की उम्र में अमिताभ बच्चन ने 19 साल की एक्ट्रेस संग दिया था बोल्ड सीन, 44 साल छोटी हीरोइन से किया था लिपलॉक )
-
‘टाइम्सनाऊ’ की रिपोर्ट के अनुसार साल 2012 में ऐश्वर्या ने बताया था कि इस सीन के कारण उन्हें उनके फैन ने लीगल नोटिस भेज दिया था।
-
ऐश्वर्या ने बताया था कि उन्होंने धूम में एक बार किस किया था, क्योंकि स्क्रिप्ट की वहां मांग थी। लेकिन इससे उनके फैन नाराज हो गए और उन्हें नोटिस भेज दिया।( सनी देओल के संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, डब्बे में चली गई थी साढ़े चार करोड़ की फिल्म )
-
ऐश ने बताया था कि उस नोटिस में लिखा था कि वह देश की लड़कियों की आदर्श हैं, वह हमारी बेटियों के लिए एक उदाहरण हैं, उन्होंने अपनी जिंदगी को बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ाया है तो वह पर्दे पर ऐसा कैसे कर सकती हैं?
-
ऐश्वर्या ने बताया था कि यह सब पढ़कर उन्हें बहुत झटका लगा था। वह एक एक्टर हैं और अपना काम कर रही थीं और उस काम के लिए उनसे जवाब मांगा जा रहा था। उनके तीन घंटे के काम में से केवल उन चंद पलों की बात की जा रही थी।
-
ऐश ने बताया था कि किसिंग सीन करने में कंफर्टेबल नहीं होने के कारण उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्में ठुकराई थीं। ऐश ने बतया था कि ‘धूम-2 साइन करने से पहले मैंने कई हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर केवल इसलिए ठुकराए क्योंकि मैं पर्दे पर फिजिकल सीन या किसिंग सीन करने में कंफर्टेबल नहीं थी।(All Photos: Social Media)
