-
Amitabh Bachchan and Harivansh Rai Bachchan: बॉलीवुड के महानायक ‘बिग बी’ यानी अमिताभ बच्चन कभी इस बात से परेशान थे कि वो पैदा ही क्यों हुए। जवानी के दिनों में उन्हें ये बात बार-बार कौंधती थी। अमिताभ को खुद के होने पर दुख होने लगा था। इसके पीछे सिर्फ एक ही वजह थी और ये वजह उन्हें इतना परेशान कर दी थी कि वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन तक से पूछ लिए थे कि, उन्होंने उन्हें पैदा क्यों किया? इसके बाद अमिताभ को जो जवाब मिला, उसके बाद वह बेहद शार्मिंदा हो गए थे।
-
अमिताभ बच्चन ने अपना स्नातक विज्ञान से किया था और इसके बाद आगे पढ़ने की उनकी इच्छा नहीं हुई।
-
अमिताभ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तीन साल स्नातक करने के बाद आगे दो साल और पढ़ना उनके लिए संभव नहीं था।
-
अमिताभ ने आज तक को दिए इंटरव्यू में बताया था कि स्नातक करने के बाद लोग अक्सर उनसे पूछा करते थे कि आगे क्या करने का इरादा है।
-
अमिताभ को ये बात समझ नहीं आती थी कि विज्ञान की पढ़ाई के बाद वह नौकरी क्या करें। इस बात से वह बेहद परेशान थे और एक दिन उनके दोस्त इस बात पर चर्चा कर रहे थे।
-
अमिताभ बताते हैं कि उन्हें, लगा उनका दोस्त एकदम सही कह रहा है। आखिर उनके मां-बाप ने उन्हें पैदा किया ही क्यों?
-
अमिताभ ने बताया कि पहली बार वह अपने बाबू जी के सामने जा कर बेहद अकड़ते हुए उनसे पूछा, कि आपने उन्हें पैदा ही क्यों किया?
-
अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ये सवाल सुनकर चुपचाप उस समय वहां से चले गए। अगले दिन सुबह जब अमिताभ उठे तो उनके टेबल पर एक पर्ची लिखी हुई थी। उसमें उनके पिता ने जो लिखा था वह पढ़कर वह शर्मिदा हो गए थे।
-
उनके पिता हरिवंश राय ने एक कविता के जरिये अपना जवाब दिया था। उन्होंने लिखा था कि, जिंदगी और जमाने की कशमकश से घबराकर, मेरे बेटे मुझसे पूछते हैं कि हमें पैदा क्यों किया था? और मेरे पास इसके सिवाय कोई जवाब नहीं है कि, मेरे बाप ने मुझसे बिना पूछे मुझे क्यों पैदा किया था? और मेरे बाप को उनके बाप ने बिना पूछे उन्हें और उनके बाबा को बिना पूछे ,उनके बाप ने उन्हें क्यों पैदा किया था?
-
अमिताभ इसे पढ़ने के बाद अपने पिता का सामना करने से भी एक समय घबराने लगे थे और उनके मन का सवाल भी कहीं गुम हो गया था। (All Photos: Social Media)
-
Amitabh Bachchan and Harivansh Rai Bachchan: बॉलीवुड के महानायक ‘बिग बी’ यानी अमिताभ बच्चन कभी इस बात से परेशान थे कि वो पैदा ही क्यों हुए। जवानी के दिनों में उन्हें ये बात बार-बार कौंधती थी। अमिताभ को खुद के होने पर दुख होने लगा था। इसके पीछे सिर्फ एक ही वजह थी और ये वजह उन्हें इतना परेशान कर दी थी कि वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन तक से पूछ लिए थे कि, उन्होंने उन्हें पैदा क्यों किया? इसके बाद अमिताभ को जो जवाब मिला, उसके बाद वह बेहद शार्मिंदा हो गए थे।