-

Bollywood Superstar Rajesh Khanna : बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री पर लंबे समय तक राज किया था। फिल्म आराधना से सुपरहिट बने राजेश ने डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी की थी। हालांकि, राजेश का नाम कभी अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) से लेकर टीना मुनिम (Tina Munim) जैसी एक्ट्रेसेस से भी जुड़ा था। राजेश खन्ना को जानने वाले बताते हैं कि राजेश बहुत मूडी थे और जब वह किसी से खुश होते थे तो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते थे। राजेश खन्ना ने अपने स्टाफ को कई ऐसे बेशकिमती उपहार दिए हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता है। यासिर उस्मान की किताब ‘राजेश खन्ना: कुछ तो लोग कहेंगे’में उनके इन महंगे तोहफों का भी जिक्र है।
-
किताब में राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए सलीम खान ने बताया था कि उनका और राजेश का करियर एक साथ 1970 मे शुरू हुआ था।
-
राजेश खन्ना से जब सलीम खान की मुलाकात हुई थी, तब तक उनकी फिल्म आराधना और दो रास्ते रिलीज़ हो चुकी थीं और उन्हें सुपरस्टार का ख़िताब मिल चुका था।
-
सलीम खान ने बताया था कि 1969-1975 तक राजेश खन्ना का सुपर स्टारडम बुलंदियों पर था। सलीम कहते हैं कि राजेश खन्ना ने जिस ऊंचाई को छुआ था वहां, आज तक हिंदी सिनेमा का कोई स्टार नहीं पहुंच सका है।
-
सलीम खान ने बताया था कि राजेश खन्ना इंट्रोवर्ट थे और खुद को सही ढंग से एक्सप्रेस नहीं कर पाते थे, लेकिन वह बेहद शर्मीले और मेहमाननवाज़ी के शौकीन थे।
-
राजेश खन्ना खाना खिलाने के शौक़ीन भी थे। सलीम बताते हैं कि राजेश खन्ना ने अपने स्टाफ के लोगों को मकान और कार तक उपहार में दिए हैं।
-
राजेश खन्ना को यदि कोई अच्छा लगता था तो उसके लिए बिछ जाते थे। उस ज़माने में अपने दोस्त नरिंदर बेदी को भी उन्होंने गाड़ी तोहफे में दी थी।
-
बता दें कि राजेश खन्ना के फैंस में उस समय 6 से 60 साल तक के लोग शामिल थे। ख़ासतौर पर लड़कियां उनकी दीवानी थीं।
-
सलीम का कहना था कि ये करिश्मा उन्होंने उस दौर में कर दिखाया जब न तो टेलीविजन था न ही 24 घंटे का एफ़एम रेडियो और न बड़ी-बड़ी पीआर एजेंसीज़।
-
1983 से उनका करियर नीचे की ओर आने लगा था। सलीम खान ने बताया था कि उनकी पारिवारिक ज़िंदगी के तनाव, इंडस्ट्री के लोगों के साथ उनका बर्ताव और कुछ नया न करने के कारण ही उनका ग्राफ नीचे आया था।