-

उत्तर प्रदेश में सपा (SP) और बीजेपी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चुनाव के समय सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। बीजेपी जहां सपा को तुष्टीकरण वाली पार्टी बताती है, वहीं सपा भी बीजेपी को सांप्रादायिकता भड़काने वाली पार्टी बताती रही है। 2014 के चुनाव के समय से ही सपा और बीजेपी का ये तंज व्यक्ति विशेष तक पहुंच गया था। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक-दूसरे की सरकार की कमियों के साथ ही व्यक्तिगत आरोप भी लगाने लगे थे। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने भी बीजेपी के साथ योगी की नीतियों और सोच पर प्रहार किया था। चलिए जानें कि पूर्व सीएम अखिलेश ने योगी सरकार के लिए क्या कुछ कहा था।
-
‘द वायर’ के साथ बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा था बीजेपी भी गठबंधन पर सरकार चलाती है। जबकि उनके गंठबंधन वाली पार्टीयां ही बीजेपी के लिए उलटा-सीधा बोलती रहती हैं, लेकिन बीजेपी सब सुन लेती हैं, क्योंकि उसे सत्ता में रहना है।( कभी अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को दी थी सलाह, कहा था- रात में ज्यादा ना पढ़ा करें ओशो )
-
अखिलेश यादव ने कहा था कि अच्छे दिन का झूठा वादा कर ये अपने साथ अच्छे लोगों को जोड़े तो थे, लेकिन सारे अच्छे लोग बाद में इनसे अलग हो गए।
-
अच्छे लोगों को बाद में पता चला कि जो सत्ता में हैं, वह दो-दो शपथ लेकर बैठे हैं।( ‘घर मे छुपकर पढ़ते हैं हनुमान चालीसा और बाहर पहनते हैं टोपी’, अखिलेश यादव पर योगी आदित्यनाथ ने साधा था निशाना )
-
अखिलेश ने कहा था कि जब दो शपथ लेकर सत्ता में कोई बैठेगा तो वह खुद कंफ्यूज होगा कि संविधान से चले या किसी और चीज से।
-
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा था कि यदि किसी को दूसरी शपथ के बारे में जानना है तो वह उनका (योगी) भाषण सुन लें। ( ‘प्रदेश की जनता इन नमूनों को गार्डन में बिठाएगी’, जब योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की उड़ाई थी खिल्ली )
-
अखिलेश यादव ने योगी की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बंदर परेशान करे तो हनुमान चालीसा पढ़ दें।
-
-
अखिलेश ने कहा था कि ये सारे ही लोग दो शपथ वाले हैं। (All Photo: PTI)