-
Akhilesh Yadav, PM Narendra Modi, Aadhaar Link : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीमए और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह देश को जातियों में बांट रहे हैं। हर जाति खुद को अल्पसंख्यक बताते हुए आरक्षण की मांग कर रही है। अखिलेश ने कहा था कि हर राज्य में सम्मान के लिए जातियां आंदोलन कर रही हैं। नरेंद्र मोदी को जातियों की गिनती भी डिजिटल इंडिया के तहत करनी चाहिए। इतना ही नहीं अखिलेश ने नरेंद्र मोदी को इसका एक हाइटेक तरीका भी सुझाया था।
-
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीवी शो आपकी अदालत में कहा था कि बीजेपी चुनाव के दौरान अधिकतर बहुत अजीब भाषा और व्यवहार करती है।
-
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर भी तंज कसते हुए कहा था कि लाल रंग की टोपी उन्हें समझाती है कि वह रुक कर चलें और सावधानी से चलें।
-
अखिलेश ने योगी के लिए कहा था कि समाजवाद की टोपी उन्हें रास्ता भटकने से रोकती है।
-
बीजेपी ने जातियों को बांट कर बताया कि उनसे क्या-छीना गया। अखिलेश ने कहा कि जातियों को भिड़ाया गया और अब हर जाति अलग-अलग सम्मान के लिए आंदोलन कर रही है।
-
अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी को, हमारी जातियां भी आधार से लिंक कर देनी चाहिए।
-
अखिलेश ने कहा था कि आधार से जिस तरह बैंक खाते जुड़े, मोबाइल जुड़े, उसी तरह जातियां गिन कर सभी जातियों को उनका हक दे दिया जाए।
-
अखिलेश ने कहा था कि आधार से जिस तरह बैंक खाते जुड़े, मोबाइल जुड़े, उसी तरह जातियां गिन कर सभी जातियों को उनका हक दे दिया जाए।
-
अखिलेश ने कहा कि गुजर, जाट, मराठा सब आंदोलन कर रहे हैं। डिजिटल इंडिया के तहत दो महीने में पूरे देश की जनता कि जातियों की गिनती हो सकती है।
-
अखिलेश ने कहा था कि जिस तरह मोबाइल पर आवाज आती है कि अपना सिम जोड़ लो उसी तरह जातियां जोड़ने का विकल्प भी मोदी सरकार को देना चाहिए। (All Photos: PTI And Indian Express)
